Menu Close

धुळे (महाराष्ट्र) : डॉ. आम्बेडकर के जुलूस पर धर्मांधों द्वारा पथराव

इसाक, कल्लू, कौसर सहित 7 को किया गिरफ्तार

जय भीम-जय मीम का नारा लगानेवाले सेक्युलरवादी अब इस घटना पर कुछ कहेंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार (14 अप्रैल) को डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर निकाले गए एक जुलूस को जानबूझकर निशाना बनाया गया। इस मामले में विशेष समुदाय के 21 लोगों पर मामला दर्ज किया है और इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि आरोपितों ने 14 अप्रैल को जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव किया था।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान साहिल लाला बागवान, समीर लाला बागवान, इसाक मिस्त्री, कल्लू पठान, विहान बागवान, कौसर मुस्सा खटीक और अज्या खटीक के रूप में हुई है। इस मामले में 21 लोगों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 143, 146, 147, 149, 295 और 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, कई अन्य प्रासंगिक धाराएँ भी लगाई गई हैं।

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 14 अप्रैल की शाम को हुई। बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की जुलूस जब स्थानीय जामा मस्जिद के पास से गुजर रहा था, उसी दौरान एक समुदाय के लोगों ने जुलूस को उस रास्ते से गुजरने से रोक दिया। बाद में उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव शुरू कर दिया।

इस पथराव में कई लोग घायल हो गए। पथराव होता देख कुछ लोगों ने फोन करके इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी। इसके बाद एसपी श्रीकांत धीवरे अपने दल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में गोविंदा गुलाब नागराले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

नागराले ने अपनी शिकायत में कहा, “जुलूस शांतिपूर्वक जामा मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तभी समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को रुकने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी जुलूस मस्जिद के पास से नहीं गुजरेगा। बाद में उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान नारेबाजी भी की। इस हमले में कई लोग घायल हो गए।”

पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव करने वाले कुछ लोगों की पहचान की है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें कुछ व्यक्तियों की पहचान पापा शाह, सादिक शाह, वसीम पठान, सुल्तान बिल्डर, जुनैद शाह, तौफिक, शोएब के रूप में की गई है।

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *