Menu Close

बांग्लादेशमें हिंदू नामशेष होनेकी स्थितिमें ! – श्री. रविंद्र घोष, बांग्लादेशी माइनॉरिटी वॉच

श्री. रविंद्र घोष, बांग्लादेशी माइनॉरिटी वॉच
श्री. रविंद्र घोष, बांग्लादेशी माइनॉरिटी वॉच

बांग्लादेशी माइनॉरिटी वॉच संगठनके श्री. रविंद्र घोषने अधिवेशनमें बांग्लादेशी हिंदुओंकी दयनीय स्थितिपर प्रकाश डालते हुए कहा, विभाजनके समय बांग्लादेशमें २८ प्रतिशत हिंदू थे; जिनकी संख्या अब केवल ८ प्रतिशत रह गई है । उन हिंदुओंपर भी धर्मांधोंद्वारा अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं । इस प्रकार बांग्लादेशसे हिंदू नामशेष होनेके मार्गपर हैं ।

१. बांग्लादेशके हिंदुओंपर ३ सहस्र ४३६ आक्रमण हुए हैं । जिसमें हिंदुओंकी मां-बहनोंपर बलात्कार, पुरुषोंकी हत्या, उनके घर जलना इत्यादि आजतक हो रहा है ।

२. पिछले वर्ष बांग्लादेशमें ३६ बुद्धगया तथा मंदिर तोडे गए और हिंदू देवी-देवताओंकी मूर्तियां उद्ध्वस्त की गईं ।

३. गत वर्ष धर्मांधोंने दंगे भडकाकर ५३ हिंदू परिवार उद्ध्वस्त किए । मां-बहनोंपर अत्याचार कर, पुरुषोंकी हत्या की । इस प्रकरणमें वहांके मानवाधिकार आयोगके समक्ष विषय प्रस्तुत करनेके उपरांत भी आयोग मौन रहा ।

४. एक हिंदू युवतीपर ४ धर्मांधोंने बलात्कार किया । तदुपरांत युवती गर्भवती हो गई । अब उस युवतीने बच्चेको जन्म दिया है । उस बच्चेका दायित्व कोई नहीं स्वीकार रहा है । उस असहाय युवतीने हमारे यहां आश्रय लिया है । इस प्रकरणमें वहांके समाचारपत्रोंने प्रसिद्धि दी थी; परंतु सरकारद्वारा कोई कारवाई नहीं हुई ।

५. आतंकवादियोंने एक महिलाका बलपूर्वक धर्मपरिवर्तन किया है । उसका अन्वेषण अब भी चल रहा है ।

६. एक धर्मांध पुलिस अधिकारीने एक हिंदू युवतीका बलपूर्वक धर्म-परिवर्तन कर, उससे विवाह किया । अब उसपर अनन्वित अत्याचार हो रहे हैं । इस प्रकरणमें भी वहांके पुलिस महासंचालकतक परिवाद प्रस्तुत करनेके उपरांत भी किसीने कुछ नहीं किया ।

७. एक पाठशाला जानेवाला विद्यार्थी हिंदू होनेके कारण उसका अपहरण कर लिया; तदुपरांत उसकी हत्या कर दी गई ।

८. बांग्लादेशके हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचारोंके विषयमें संयुक्त राष्ट्र संघ एवं भारत सरकारको बारंबार जानकारी देनेके उपरांत भी कोई कुछ नहीं करता ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *