Menu Close

उत्तर प्रदेश के ‘मुरादाबाद’ का नाम परिवर्तित कर ‘माधवनगर’ रखने की पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की मांग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुसलमान आक्रामकों द्वारा शहरों को दिए हुए नाम परिवर्तित कर उनके मूल नाम वापस रखे हैं । इस कारण मुरादाबाद का नाम परिवर्तित होगा, ऐसी हिन्दुओं को अपेक्षा है ! -संपादक 

पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – बाबा बागेश्‍वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हैं एवं उनके द्वारा हनुमानजी की कथा चल रही है । उन्होंने मुरादाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘माधवनगर’ रखने की मांग की है । इसके अनेक कारण भी दिए हैं । पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘भारत में अनेक नाम परिवर्तित हुए हैं । फैजाबाद का नाम अयोध्या हो सकता है, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो सकता है, तो मुरादाबाद का ‘माधवनगर’ ऐसा नामकरण करना चाहिए ।’

१. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘जहां सिद्धबली हनुमानजी मंदिर, हरिहर मंदिर, गडगंगा, श्री शितलामाता मंदिर, श्री कालकामाता मंदिर, नीम करोली बाबा मंदिर आदि मंदिर हैं, जहां माता गंगाजी प्रकट हुई हैं, ऐसे नगर को माधवनगर कहना चाहिए ।’

२. इससे पूर्व धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई के समक्ष प्रस्ताव रखते हुए कहा था कि चंद्रखुरी शहर का नाम ‘कौशल्या धाम’ रखा जाए ।

३. धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को राजधानी भोपाल का नाम परिवर्तित कर ‘भोजपाल’ करने का आवाहन किया था ।

स्रोत: दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *