सीसीटीवी फुटेज आया सामने
गुजरात के भरूच में हिंदू आस्था का केंद्र व प्रसिद्ध श्री पशुपति महादेव मंदिर में आग लगाने की कोशिश की गई। घटना २२ मार्च २०२४ की सुबह-सुबह की है। इस दौरान ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर मंदिर में आग लगाने की कोशिश की। साथ ही वहाँ सिर तन से जुदा की पर्चियाँ भी फेंकीं। पुलिस अब मामले की जाँच कर रही है। कुछ समय पहले इसी मंदिर से पहले ५ लाख के गहने चोरी हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, मामले में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति ने आकर ज्वलनशील पदार्थ को मंदिर में डालने की कोशिश की। बाद में वो वहाँ से फरार हो गया। मंदिर में आग दिखने पर हल्ला हुआ तो स्थानीय हिंदू जुटे और कई हिंदू संगठन भी मंदिर के पास इकट्ठा हो गए। सबने पुलिस से कार्रवाई की माँग की।
माहौल देखते हुए पहले तो स्थानीय पुलिस अलर्ट हुई और फिर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए। वही आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जिस मंदिर में यह घटना घटित हुई है उसका प्रबंधन श्री शंकराचार्य मठ द्वारकाशारदापीठ द्वारा किया जाता है।
मंदिर में लगाई गई आग के संबंध में भरूच जिला पुलिस प्रमुख मयूर चावड़ा ने कहा, “भरूच में आज सुबह ५:३० से ६:०० बजे के बीच एक घटना हुई। जहाँ कोई शख्स मठ में आया और कोई पदार्थ फेंककर वहाँ आग लगाने की कोशिश की। घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मौके पर है। अलग-अलग टीमें बनाकर जाँच शुरू है। अपराध दर्ज कर लिया गया है। ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि मंदिर से कुछ पर्चियाँ मिली हैं जिसमें गुस्ताख ए रसूल की एक सजा सिर तन से जुदा के नारे लिखे गए हैं।
गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी में जेवर चोरी होने की घटना प्रकाश में आई थी। तब, चोरों ने सुबह ३:४५ पर आकर ५ किलो चाँदी से जेवर चुराए थे। उस समय भी घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली थी। इसमें दो चोरों को मंदिर में एंट्री करके चोरी करते देखा गया था।
स्त्रोत : आॅप इंडिया