रूस के मॉस्को शहर में एक कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों ने १०० से अधिक लोगों की हत्या कर दी। रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शनिवार को जांच कमिटी ने इसकी जानकारी दी। आतंकवादी संगठन ISIS-K ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
जांच कमिटी के मुताबिक, ‘मरने वालों की बॉडी की जांच की जा रही है। इस आतंकवादी हमले में अभी तक १०० से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना थी, लेकिन ये आंकड़ा आगे बढ़ सकता है’।
RIA नोवोस्टी न्यूज एजेंसी के पत्रकार ने बताया कि हमलावर फर्जी यूनिफॉर्म पहने हुए बिल्डिंग के अंदर घुसे, गोलीबारी शुरू की और ग्रेनेड या इससे मिलता-जुलता कोई बम अंदर फेंका।
रूस के मॉस्को के उत्तरी इलाके में बसे क्रास्नोगोर्स्क इलाके में क्रॉसस सिटी कॉन्सर्ट हॉल है, जहां पर ये हमला हुआ। बम फटने से हॉल में आग लगी। यहां पर हजार की संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें कई अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट्स भी मौजूद थे।
रूसी न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि, विशेषज्ञों ने ‘आतंकवादियों’ की खोज शुरू हो गई है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस अटैक के बारे में लगातार अपडेट किया जा रहा है।
इस बारे में सिक्योरिटी फोर्स से जुड़े २ टेलीग्राम चैनल, बाजा और माश ने हॉल के बाहर निकलती आग और काले धुएं से जुड़े कुछ वीडियो जारी किए।
ISIS take responsibility of terror attack in #Moscow.
INDIA STAND WITH RUSSIA #Russia #ISIS #Mosco #putin #Moskou #MoscowTerrorAttack #Moscowattack pic.twitter.com/1gnF43ZCqx
— Roushan Sharma (@Roushanbiharka) March 23, 2024
इसके साथ ही कुछ तस्वीरों में हॉल से दो लोग बाहर निकल रहे हैं, जिसमें से एक हॉल की एंट्री प्वाइंट पर जमीन पर पड़ा है। कॉन्सर्ट में जाने वाले लोग भी सीटों के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं और बचने का प्रयास कर रहे हैं।
इस घटना पर मॉस्को शहर के मेयर सरजेई सोबयानिन ने इसे ‘बुरी घटना’ बताया और इस हफ्त के लिए पूरे शहर में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किए जाने की जानकारी दी।
इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी को सिक्योरिटी सर्विसेज से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि ‘वर्दी से मिलते-जुलती पोशाक और ऑटोमैटिक हथियार वाले’ २ से ५ लोगों ने एंट्रेस पर खड़े गार्ड्स पर फायरिंग शुरू की और इसके बाद ऑडिएंस में लोगों को भी निशाना बनाया।
RIA नोवोस्टी के पत्रकार ने बताया, ‘१५ से २० मिनट के लिए हॉल के अंदर के लोग जमीन में लेट गए और खुद को बचाने की कोशिश करने लगे’। उन्होंने कहा, ‘खुद को सुरक्षित पाते हुए लोग रेंगते हुए बाहर निकले’।
‘भयावह कृत्य’
आपातकाल की सेवा के मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया, १०० के करीब लोग थिएटर के बेसमेंट से बाहर निकले, जबकि कुछ लोग छत पर चले गए।
TASS न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कॉन्सर्ट हॉल का करीब एक तिहाई हिस्सा जल गया था। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने इसे ‘खूनी आतंकवादी हमला’ करार दिया।
उन्होंने टेलीग्राम पर कहा, ‘पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस भयावह कृत्य की निंदा करनी चाहिए’। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे ‘बहुत बुरा’ हमला बताते हुएकहा कि इसका यूक्रेन में किसी विवाद से सीधा लिंक नहीं है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने वॉशिंगटन में पत्रकारों से कहा, ‘यहां किसी तरह का संकेत नहीं मिलता है कि हमलावरों का यूक्रेन से किसी तरह से कोई संबंध था’।
पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि हमले से जुड़े होने की स्थिति में यूक्रेन के शीर्ष अधिकारियों को ‘पकड़ना चाहिए और आतंकवादी के रूप में खत्म कर देना चाहिए’।
चर्च लीडर पैट्रियार्क किरिल (Patriarch Kirill) के प्रवक्ता ने व्लादिमीर लेगोयदा ने कहा, ‘पैट्रियार्क किरिल इस हमले में अपनी जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं’।
चेतावनी मिल रही थी
मॉस्को और दूसरे रूसी शहरों को इस्लामिक ग्रुप की ओर से टारगेट किया जा रहा था लेकिन इसके साथ ही कई ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जिनके पीछे कोई स्पष्ट कारण नजर नहीं आता है।
इसी महीने, रूस की US दूतावास ने चेतावनी दी थी ‘चरमपंथी मॉस्को की बड़ी सभाओं में हमले का प्लान कर रहे हैं’।
स्त्रोत : एन डी टी व्ही प्रोफीट