Menu Close

बीकानेर (राजस्थान) में हिन्दू जनजागृति समिति के ‘हिन्दू राष्ट्र संपर्क अभियान’ को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

बाइ ओर से धर्मप्रेमी (१) श्री. संजय अरोरा और (२) श्री. जेठानंद व्यास इन्हे ‘हलाल जिहाद ?’ और ‘धर्मशिक्षा’ यह हिंदी ग्रंथ भेट देते हुए (३) श्री. आनंद जाखोटिया

बिकानेर (राजस्थान) – हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने राजस्थान के बीकानेर में भाजपा के विधायक श्री. जेठानंद व्यास, ‘भाजयुमो’ के बीकानेर जिलाध्यक्ष वेद व्यास एवं ‘महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय’ के कुलपति से भेंट की । इस संबंध में विस्तृत वृत्त यहां दे रहे हैं ।

विधानसभा में देशविरोधी हलाल प्रमाणपत्र का विषय प्रस्तुत करूंगा ! – विधायक जेठानंद व्यास, भाजपा

कुछ दिन पूर्व ही भाजपा के विधायक श्री. जेठानंद व्यास ने समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया से भेंट की । इस समय श्री. जाखोटिया ने श्री. जेठानंद व्यास को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा राष्ट्र-धर्म कार्य एवं समाज को भिन्न भिन्न माध्यमों द्वारा प्रदान धर्मशिक्षा की जानकारी दी, साथ ही हलाल प्रमाणपत्र के देशद्रोही षड्यंत्र की जानकारी दे कर समिति द्वारा लोकार्पण ‘हलाल जिहाद ?’ ग्रंथ भी उन्हें भेंटस्वरूप दिया गया । इस समय विधायक जेठानंद व्यास ने आश्वासन देते हुए कहा, ‘यह प्रश्न गंभीर है तथा आगामी विधानसभा के अधिवेशन में इस प्रश्न पर हम आवाज उठाएंगे ।’ इस समय धर्मप्रेमी श्री. संजय अरोरा भी उपस्थित थे ।

‘भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो)’ के बीकानेर जिलाध्यक्ष वेद व्यास की सदिच्छा भेंट !

बीकानेर – देश एवं धर्म के विषय में गीतों के माध्यम से देशप्रेम जगानेवाले ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा, बीकानेर’ के जिलाध्यक्ष श्री. वेद व्यास से श्री. आनंद जाखोटिया ने सदिच्छा भेंट ली । श्री. व्यास को समिति के भिन्न भिन्न उपक्रमों से अवगत कराया गया । समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए श्री. वेद व्यास ने उत्स्फूर्तता से कहा, ‘मैं समिति की कार्यशैली से प्रभावित हुआ हूं, तथा इन विषयों पर बैठकों में जनजागृति करने का प्रयास करूंगा ।’ उनके साथ हलाल प्रमाणपत्र के संदर्भ में षड्यंत्र पर चर्चा की गई ।

बीकानेर के ‘महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय’ के कुलपति से भेंट की !

बीकानेर – ‘महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय’ के कुलपति प्रा. मनोज दीक्षित से श्री. आनंद जाखोटिया ने सदिच्छा भेंट की । उन्हें समिति के धर्मविषयक कार्य की जानकारी दी गई । उन्होंने कहा, ‘भविष्य में इस विषय पर विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उसमें समिति को निमंत्रित किया जाएगा।’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *