Menu Close

हैदराबाद -मुस्लिम सहपाठी द्वारा जन्मदिन पर बांटा गया चॉकलेट ‘हलाल’ होने से हिन्दू छात्रों ने लेने से किया इन्कार

हैदराबाद के एक पिता ने हिंदू बहुल विद्यालय में चौथी कक्षा के एक मुस्लिम छात्र के साथ हुई घटना सोशल मीडिया लिंक्डइन पर शेयर किया है। अजमल मोहिउद्दीन नामक शख्स ने लिखा कि उसका छोटा बेटा बंजारा हिल्स स्कूल में पढ़ता है। उसके कुछ सहपाठियों ने एक बच्चे के जन्मदिन पर कैडबरी चॉकलेट लेने से इनकार कर दिया। बच्चों ने संदेह जताया कि वह ‘हलाल’ चाॅकलेट थी।

मुस्लिम छात्र के पिता ने धार्मिक पूर्वाग्रह अपनाने का आरोप लगाया है। बच्चे के पिता अजमल मोहिउद्दीन ने कहा कि उनके बेटे के मुस्लिम दोस्त को उसके जन्मदिन पर चॉकलेट देते समय उसके हिंदू सहपाठियों से अस्वीकृति का सामना करना पड़ा। बच्चों ने कैडबरीज़ चाकलेट के हलाल-प्रमाणित होने के कारण खाने से इनकार कर दिया।

हिन्दू बच्चे को मिले सभी चाकलेट मुस्लिम बच्चे को दे दी गई

बच्चे के माता-पिता पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने एक लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि, यह घटना आईसीएसई-संबद्ध स्कूल में हुई। एक दिन बेटा स्कूल से जब घर आया तो उसने बताया कि, आज उसने 6 चॉकलेट खाईं। हमने उससे पूछा कि उसे इतनी चॉकलेट किसने दीं तो उसने बताया कि उसके एक सहपाठी का जन्मदिन था। जिसमें उसे 4 अतिरिक्त चॉकलेट मिलीं। क्योंकि उसके तीन-चार दोस्तों ने चॉकलेट लेने से मना कर दिया था। माता पिता ने जब उसके दोस्तों का नाम पूछा तो उनमें से एक मुस्लिम निकला और बाकी दोस्त मारवाड़ी निकले। जिन्होंने चाकलेट लेने से इनकार किया था।

क्या होता है ‘हलाल’ का मतलब

मोहिउद्दीन ने लिखा कि बच्चे ने बताया कि उन लड़कों ने कैडबरी चाकलेट लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिए कि वह हलाल चाकलेट है। हलाल का अरबी में अर्थ अनुमेय या वध होता है। इसका उपयोग उस भोजन का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जो इस्लाम के आहार कानूनों के साथ उत्पादित या संसाधित होता है। पैकेजिंग पर हलाल प्रमाणीकरण इंगित करता है कि वध की इस्लामी पद्धति ढाबीहा (वध) का पालन किया गया है।

स्रोत : माय नेशन

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *