दिल्ली में शनिवार (२३ मार्च २०२४) की शाम एक ४ साल की हिंदू बच्ची से रेप की वारदात हुई, जिसे अंजाम दिया ३४ साल के मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद अप्पू ने। इस घटनाक्रम के दूसरे दिन यानी रविवार (२४ मार्च २०२४) को ये अफवाह फैल गई कि पुलिस ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया, जिसके बाद इलाके में गुस्सा फैल गया। लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और जमकर प्रदर्शन किया। हालाँकि पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया और बड़ी हिंसा होने से टाल दिया।
ट्यूशन पढ़ाने वाली मुस्लिम दीदी के भाई ने किया रेप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है। जहाँ इस वारदात के बारे में तब पता चला, जब ४ साल की बच्ची वापस अपने घर आई और अपनी माँ से पेट में दर्द की शिकायत की। दरअसल, बच्ची ट्यूशन पढ़ने अपने पड़ोस की लड़की के घर गई थी, लेकिन वो लड़की मौके पर नहीं थी। ऐसे में ४ साल की मासूम को अकेला देख मोहम्मद अरमान उर्फ अप्पू उसे अपने कमरे में ले गया और रेप को अंजाम दिया। इसके बाद उसने बच्ची को मुँह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर घर भेज दिया। पुलिस ने आरोपित अरमान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और IPC-376 की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है।
BIG BREAKING: A 4-yr-old Hindu girl raped by 34-yr-old Mohammad Appu at her tuition centre in country's national capital Delhi!
The angrily people protested & vandalised the vehicles in the Pandav Nagar area, Accused Mohammad Appu has been arrested; police forces has been… pic.twitter.com/PvYvbQxO1y
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) March 24, 2024
इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद अरमान उर्फ अप्पू को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाजे के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स में सूजन है। इस बीच, स्थानीय लोगों में तेजी से अफवाह फैली कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है और आरोपित को छोड़ दिया है। इन अफवाहों के बीच स्थानीय लोग भारी संख्या में घरों से बाहर निकल आए और प्रदर्शन करने लगे। हालाँकि दिल्ली पुलिस ने मौके पर मामले को संभाल लिया, इसके बावजूद कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं।
#WATCH | Delhi: People protested and vandalised cars in the Pandav Nagar area after a 4-year-old girl was allegedly raped by a man at her tuition centre. https://t.co/xNaRoxHOFv pic.twitter.com/AnmmlN9wIT
— ANI (@ANI) March 24, 2024
डीसीपी ईस्ट अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि लड़की की तबीयत गंभीर है लेकिन यह सच नहीं है, उसकी हालत सामान्य है। सभी कानूनी कार्यवाही चल रही है, मेडिकल हो चुका है और वह काउंसलर से अच्छे से बात कर रही है। मैं लोगों से अपील करती हूँ कि वो अफवाहों के जाल में न फंसे।
#WATCH | Delhi: DCP East Apoorva Gupta says, "Rumours are being spread that the girl's health is critical but this isn't true, her condition is normal. All legal proceedings are going on, medical has been done and she is talking well to the counsellor. I appeal to the people to… https://t.co/nnwx7eg4Ow pic.twitter.com/gdgnPTT9qb
— ANI (@ANI) March 24, 2024
बच्ची की हालत में सुधार, आरोपित गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है। आरोपित हिरासत में है। पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की जाँच की जा रही है। इस पूरे मामले में पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पीड़िता की हालत स्थिर है। उसे एम्स इसीलिए भेजा गया क्योंकि वहाँ वन स्टॉप सेंटर में छोटे बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ हैं।
स्त्रोत : ऑप इंडिया