नंदुरबार (महाराष्ट्र) – रमजान होने के कारण हिन्दुओं को घर के टीवी तथा अन्य ध्वनि यंत्रों की आवाज घर से बाहर न जाने देने के लिए नोटिस March 30, 2024 Share On : सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुई नोटिस ! प्रतिकात्मक छायाचित्र नंदुरबार (महाराष्ट्र) – यहां के सिविल हॉस्पिटल के सामने स्थित घरकुल कालोनी में रहने वाले महेंद्र जव्हेरी और मनीषा जव्हेरी को पुलिस ने नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा है कि रमजान काल होने के कारण घर में टीवी तथा अन्य ध्वनि यंत्रों की ध्वनि का स्तर सीमित रखें, जिससे उनकी आवाज घर से बाहर जाकर मुसलमानों को कष्ट न हो । पुलिस ने नोटिस में लिखा है कि हमें इस विषय में मौखिक शिकायत मिली है । यह नोटिस सामाजिक माध्यमों से बड़ी संख्या में दिखाई दे पड़ रही है । नंदुरबार पुलिस थाना के निरीक्षक ने यह नोटिस जारी की है । उसमें यह चेतावनी भी दी गई है कि सूचना का पालन नहीं होने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । नमाज़ के समय घर के अंदर के टीवी की आवाज़ कम करो- नंदुरबार पुलिस का सुल्तानी फ़रमान। महाराष्ट्र में इस्लामी शरिया क़ानून लागू कर दिया है पुलिस ने? इस आदेश को तुरंत वापस नहीं लिया तो आंदोलन होगा। @mieknathshinde ji @Dev_Fadnavis ji @DGPMaharashtra pic.twitter.com/YHunf5WFX0 — Dr. Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) March 26, 2024 Tags : अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरणधर्मांधहिन्दुओं की समस्याहिन्दू विराेधीRelated Newsशरद पवार द्वारा मोहम्मद यूनुस को दिया गया ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार वापस लें – हिन्दू जनजागृति समिति December 17, 2024गौमांस परोसो या होटल बंद करो, बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथी सडकों पर उतरे December 13, 2024चितगाव (बांग्लादेश) में नमाजठन के बाद जिहादियों द्वारा ३ मंदिरों की तोडफोड December 3, 2024 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
शरद पवार द्वारा मोहम्मद यूनुस को दिया गया ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार वापस लें – हिन्दू जनजागृति समिति December 17, 2024