उत्तरी गोवा जिले में काजू के एक खेत में विस्फोट हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय व्यापारी को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि काजू के खेत में बने गोदाम में जिलेटिन की छड़ें रखी गईं थी, जिनमें सोमवार की रात अचानक से धमाका हो गया। विस्फोट में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन धमाके के चलते आसपास के कई घरों में खिड़कियों के कांच टूट गए हैं और कई घरों में दरार आ गई हैं। जिस गोदाम में जिलेटिन छड़ें रखी थी, वो पूरी तरह से तबाह हो गया है।
#Blast in Sattari: Gelatin sticks stored in Goa cashew farm explode; businessman detained
WATCH : https://t.co/AhCCkQqleC#Goa #GoaNews #GelatinSticks #explode #farm pic.twitter.com/coUtELPs3T— In Goa 24×7 (@InGoa24x7) April 9, 2024
चार किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज
घटना उत्तरी गोवा जिले के अनसोलेम गांव में हुई। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज वेलपोई शहर तक सुनी गई, जो कि घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर है। जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त वेलपोई शहर में सिगमो परेड निकाली जा रही थी। विस्फोट के मामले में पुलिस ने सोमवार की रात ही नसीर हुसैन जामदार को हिरासत में लिया है। जिस काजू के खेत में बने गोदाम में धमाका हुआ, वह नसीर जुनैद का ही है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि धमाके के असर से दो-तीन किलोमीटर दूर तक मकानों में दरार आ गई। पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में पता चला है कि जिलेटिन छड़ें आसपास के स्टोन क्रशर प्लांट में इस्तेमाल की जा रहीं थी। वहीं धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है। स्थानीय विधायक देविया राणे ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
स्रोत : अमर उजाला