-
‘शादीशुदा हूँ, पर हम दोस्त बन सकते हैं’: रावण को बीफ परोसती मां सीता, हनुमान जी की पूंछ बन गई एंटीना
-
विरोध में ABVP का मार्च
पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी में भगवान राम और मां सीता पर आपत्तिजनक नाटक के खिलाफ ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने विरोध प्रदर्शन किया है। संगठन ने विश्वविद्यालय पर हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। एबीवीपी की तमिलनाडु यूनिट इसे लेकर मुखर है। PU के ये छात्र जिस नाटक को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे शुक्रवार (२९ मार्च, २०२४) को आयोजित किया गया था। ‘डिपार्टमेंट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स’ ने इसे आयोजित किया था।
This is from Pondicherry University.
A play was organized by Department of Performing Arts which showed Sita dancing with Ravana and during the scene of Sita’s kidnapping, she was shown uttering “I am married but we can be friends”. pic.twitter.com/sQ6z6CRRMZ
— Anshul Saxena (@AskAnshul) March 31, 2024
इसमें रामायण को लेकर मजाक बनाया गया था। इसमें दिखाया गया कि मां सीता रावण को बीफ परोस रही हैं। साथ ही हनुमान जी के किरदार के साथ भी छेड़छाड़ की गई। ‘Ezhini 2k14’ कार्यक्रम के तहत ये प्ले किया गया था। इस प्ले का नाम ‘सोमायणम’ रखा गया था। इसमें मां सीता के किरदार का नाम ‘गीता’ और नृत्य करते हुए रावण को ‘भावना’ नाम दिया गया। वहीं सीता हरण वाले दृश्य में दिखाया गया कि मां सीता रावण को गोमांस खाने के लिए दे रही हैं।
इसमें मां सीता वाले किरदार से कहलवाया गया है, “मैं शादीशुदा हूँ, लेकिन हम दोस्त बन सकते हैं।” ABVP ने कहा है कि रामायण का इस तरह अपमानजनक चित्रण करोड़ों हिन्दुओं को ठेस पहुँचाने वाला है। PU में सक्रिय वामपंथी दलों के छात्र संगठनों पर इस नाटक की योजना बनाने और इसे क्रियान्वित करने का आरोप है। इसी तरह हनुमान जी को इस नाटक में ‘कांजनेय’ दिखाया गया। इसमें हनुमान जी की पूँछ को एंटीना के रूप में दिखाया गया, और बताया गया कि वो इसी का उपयोग कर के भगवान राम के साथ संचार स्थापित करते हैं।
ABVP PU Students protested against the recent incident held on 29th March 2024 at a fest organised by DPA, Pondicherry University Ezhini 2K24, where a play mockery of the Ramayana, including depicting Sita offering beef to Ravana and distorting Hanumanji's character. pic.twitter.com/pDRGNb9yU7
— ABVP Tamilnadu – South (@ABVPSouthTN) March 30, 2024
ABVP का आरोप है कि ऐसे कृत्यों के जरिए सांप्रदायिक घृणा फैलाने का भी काम किया गया। संगठन ने कहा कि वो ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी (FoE)’ में यकीन करती है, लेकिन इसमें जिम्मेदारी का भाव होना चाहिए। इस ड्रामा को लिखने और इसका निर्देशन करने वाले MPA 1st ईयर के पुष्पराज सहित इसमें शामिल अभिनेताओं मिथुन कृष्णा, श्रीपार्वती, आदित्य बेबी और विशाख भसी को यूनिवर्सिटी से निकाले जाने की मांग की गई है। साथ ही HoD श्रवण वेलु के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग हुई है।
स्त्रोत : ऑप इंडिया