सरगुजा जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र में उसे वक्त बवाल मच गया, जब पता चला कि दो नाबालिग छात्राओं को दो मुस्लिम छात्र बहला- फुसलाकर भगा ले गए हैं। इस बात की जैसे ही क्षेत्र मैं जानकारी फैली वैसे ही हिंदू संगठनों के लोगों ने एकत्रित होकर रघुनाथपुर चौकी का घेराव कर दिया।
बिगड़ते माहौल को देखते हुए सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल ने कई राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी भी क्षेत्र में लगाई है।
विद्यालय के बाहर से आटो में बिठाकर ले गए
इस घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर क्षेत्र में सोमवार को दो छात्राएं विद्यालय गई थीं, जिन्हें उसी विद्यालय में कक्षा ११ वीं में पढ़ने वाले मुस्लिम समुदाय के दो छात्र ऑटो में बिठाकर भगा ले गए। दोनों छात्राओं के घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की एवं रघुनाथपुर पुलिस चौकी में मामले में शिकायत दर्ज कराई।
दो नाबालिग छात्राओं को भगा ले जाने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली बवाल मच गया…हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए.@CG_Police #ChhattisgarhNews #Students #hindumuslim pic.twitter.com/HqQpisXopd
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 3, 2024
आरोपी रांची से गिरफ्तार, छात्राएं बरामद
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नाबालिग छात्राओं को भी बरामद किया गया है।
छात्राओं का बयान दर्ज कर रही पुलिस
सरगुजा एसपी ने बताया कि, छात्राओं को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366 पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही नाबालिग छात्राओं का बयान दर्ज कराया जा रहा है। बयान के बाद पुलिस आगे मामले में कार्यवाही करेगी।
स्त्रोत : हरिभूमी