Menu Close

नासिक में महंत पीठाधीश्वर डाॅ. अनिकेत शास्त्री महाराज पर कट्टरपंथियों की भीड ने किया हमला

जब कट्टरपंथी हजारों की संख्या में एकत्र हुए थे तब पुलिस क्या कर रही थी ? कट्टरपंथियों की हिंसा पर काबू न पाने वाली पुलिस को निलंबित कर देना चाहिए ! – संपादक

  • ९०० से १ हजार मुसलमान एकत्रित

  • कार पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाईं

  • अब तक ४ बार हुआ आक्रमण

महंत पीठाधीश्वर डाॅ. अनिकेतशास्त्री महाराज

नासिक – अखिल भारतीय संत समिति एवं धर्म समाज के महाराष्ट्र प्रमुख एवं महंत पीठाधीश्वर डाॅ. अनिकेतशास्त्री महाराज पर ३ अप्रैल की रात १ बजे नासिक हाईवे के पास ९०० से १ हजार कट्टरपंथियों ने आक्रमण किया तथा उनकी कार के शीशे क्षतिग्रस्त किए । यह प्रकरण थाने में दर्ज कराया गया है । महाराज ने राज्य सरकार से पुलिस सुरक्षा देने का अनुरोध किया है । वर्ष २०२० में पालघर में भीड ने आक्रमण कर २ साधुओं की हत्या कर दी थी । महाराज ने आशंका व्यक्त की कि यह आक्रमण उसी नरसंहार के समान है। महाराज पर हमला करने वाले कट्टरपंथियों ने सडक की अन्य कारों में भी तोडफोड की । महाराज की गाडी पर भी लात-घूंसे और लाठियां बरसाई गईं। इस पर महाराज ने कहा, ”हमने कार को बाहर निकालकर अपने प्राणों की रक्षा की ।”

उन पर यह अब तक का चौथा आक्रमण है । इससे पहले कुछ अज्ञातों ने उनके आश्रम पर पत्थर फेंकना, गौशाला में शराब की बोतलें फेंकना, कार पर बार-बार पत्थर फेंकना, इस प्रकार के आक्रमण किए हैं ।

सरकार यदि हिन्दू धर्मगुरुओं की रक्षा करने में असमर्थ है, तो उनकी रक्षा करना हिन्दुओं के लिए आवश्यक ! – रणजीत सावरकर, वीर सावरकर के नाती और वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष

रणजीत सावरकर (दाई ओर से)

डॉ. अनिकेत शास्त्री महाराज पर हुए आक्रमण की मैं निंदा करता हूं । हिन्दूबहुल देश के हिन्दू धर्मगुरुओं पर बार-बार आक्रमण होना, क्लेषदायक है । शासन इस विषय में कठोर कार्यवाही कर, यह प्रवृत्ति नष्ट करे । पालघर प्रकरण में अभीतक दोषियों को दण्ड नहीं मिला है, यह बात हिन्दू समाज भूला नहीं है । सरकार यदि हिन्दू धर्मगुरुओं की रक्षा करने में असमर्थ है, तो अब हिन्दुओं के लिए अपने धर्म और धर्मगुरुओं की रक्षा करना आवश्यक हो गया है ।

स्त्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *