बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार भी चलचित्र के प्रदर्शन में ला रही है बाधा – निर्माताओं का आरोप
मुंबई (महाराष्ट्र) – ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ चलचित्र प्रदर्शित न करने के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन द्वारा धमकाया जा रहा है, ऐसी जानकारी चलचित्र के निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (पूर्व के वसीम रिजवी) ने यहां पत्रकार वार्ता में दी । साथही उन्होंने आरोप किया कि बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार चलचित्र का प्रदर्शन राज्य में न हो, इसलिए प्रयत्न कर रही है ।
जितेंद्र त्यागी ने आगे कहा कि,
१. हमने एक सत्य घटना पर आधारित चलचित्र बनाया था, इसलिए पाकिस्तान के कराची के ‘जामिया दारूल उलूम’ नामक आतंकवादी संगठन ने हमारे विरुद्ध फतवा (इस्लामी कानून के अनुसार किसी सूत्र पर इस्लाम के मान्यताप्राप्त व्यक्ति अथवा संस्था ने दिया निर्णय) निकाला है । इसमें चलचित्र प्रदर्शित न करने के लिए धमकाया गया है । मुझे बताइए कि अब चल चित्रपट भारत में बनाने तथा प्रदर्शित करने के लिए क्या पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की अनुमति लेनी होगी ?
२. क्या हमें अब ऐसा समझ लेना चाहिए कि, ‘बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन के लोग चला रहे हैं ?’; क्योंकि चलचित्र प्रदर्शित होने में उन्हें अडचन है और यहांकी ममता बनर्जी की सरकार उसे यहां प्रदर्शित होने नहीं देती । इससे क्या हम यह समझें कि इन आतंकवादियों से उनके संबंध हैं ?
३. अभिव्यक्ति स्वतंत्रता और चलचित्र बनाने की स्वतंत्रता हमारे देश में क्या केवल साम्यवादी विचारधारा के लोगों के लिए ही उपलब्ध है ? चलचित्र बनाने की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति स्वतंत्रता पर हमारे जैसी स्वतंत्र विचारधारा के लोगों का क्या कुछ अधिकार नहीं है ?
४. इस चलचित्र के माध्यम से आज तक हमारी जो हानि हुई है, उसकी क्षतिपूर्ति कौन करेगा ?
५. यदि बंगाल में सब कुछ ठीक चल रहा है, तो ममता सरकार हमारा चलचित्र प्रदर्शित होने क्यों नहीं देती ? ममता बनर्जी की सरकार हमारे पीछे क्यों पडी है ? क्या चलचित्र बनाकर हमने कोई अपराध किया है ? ममता सरकार कोई स्पष्ट कारण क्यों नहीं देती ? ममता बनर्जी की सरकार बंगाल में रोहिंग्या और बांग्ला देशी घुसपैठियों को सहायता नहीं कर रही होगी, तो यह बात वह सार्वजनिक रुप से क्यों नहीं बताती ?
‘कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरला स्टोरी’ चलचित्र प्रदर्शित हो सकते हैं, तो हमारा चलचित्र क्यों नहीं ? – निर्देशक सनोज मिश्रा
चलचित्र के निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा कि इस चलचित्र में हमने बंगाल में बढती संगठित अपराधिता और लक्ष्यित हिंसाचार की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया है । अब यह बात इसके समर्थकों को ही बुरी लग सकती है, तो हम क्या करें ? ‘मिशन कश्मीर’, ‘हैदर’, ‘उडता पंजाब’, ‘कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरला स्टोरी’ जैसे चलचित्र इस देश में प्रदर्शित हो सकते हैं, तो फिर हमारा चलचित्र प्रदर्शित करने में क्या हानि है ? मेरा चलचित्र पूर्णरुप से बन चुका है और २७ अप्रैल को वह पूरे भारत में प्रदर्शित होगा ।
स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात