Menu Close

पंजाब – अनस कुरैशी ने प्रेमिका एकता का गला काटकर की हत्या

पीडित भाई ने बताया- हम घर लौटे तो वह खून से लथपथ पड़ी थी

मृतका एकता परिवार के साथ (बाएँ) और अनस (दाएँ)

पंजाब के SAS नगर (मोहाली) में शनिवार (6 अप्रैल, 2024) को खराड़ इलाके में अनस ने एकता की कथित तौर पर चाकू मार कर हत्या कर दी। अनस बाद में यहाँ से गाड़ी से भागा लेकिन 80 किलोमीटर दूर उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना मोहाली से 80 किलोमीटर दूर हरियाणा के शाहाबाद के पास हुई। इस मामले में ऑपइंडिया ने खराड़ पुलिस को दर्ज करवाई गई FIR की जानकारी हासिल की है।

एकता की हत्या के मामले में छोटे भाई रोहित ने खराड़ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। अनस कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में रोहित ने बताया है कि वह सनी एन्क्लेव इलाके का रहने वाला है और यहाँ अपने परिवार के साथ रहता है।

एकता की हत्या के मामले में दर्ज करवाई गई FIR

यहाँ उसका बड़ा भाई सुखचैन, मृतका एकता, उसकी माँ और वह स्वयं साथ रहते थे। एकता की आयु 27 वर्ष की थी। एकता पिछले 3-4 साल से प्राइवेट नौकरी कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में जनरल मैनेजर थी।

रोहित ने शिकायत में बताया कि एकता का पिछले 3-4 वर्ष से जमीरुद्दीन के बेटे अनस कुरेशी के साथ प्रेम सम्बन्ध था। अनस मुरादाबाद का रहने वाला था। चंडीगढ़ में वह दद्दू माजरा गाँव में रहता था और चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में एक ढाबा चलाता था। अनस और एकता कभी-कभार साथ भी रहते थे। कुछ महीने पहले एकता ने रोहित को बताया था कि अनस के साथ उसके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। यह बताने के कारण अनस नाराज था। रोहित ने बताया कि एकता अपनी रिलेशनशिप में समस्याओं के कारण परेशान थी।

रोहित ने बताया कि 5 अप्रैल की रात उसके ससुर के गाँव में पास ही एक पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रोहित ने एकता से साथ चलने को कहा था, लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि अनस उससे मिलने आ रहा है। इसके बाद एकता को छोड़ कर परिवार समारोह में चला गया। 6 अप्रैल की सुबह जब सब वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा कि एकता की कार बाहर खड़ी नहीं थी और दरवाजा हुआ खुला था। उन्होंने एकता को फ़ोन किया तब भी उसने कोई जवाब नहीं दिया।

रोहित ने इसके बाद जब अंदर जाकर देखा तो एकता की लाश उसके बेडरूम में खून से लथपथ पड़ी हुई है। एकता के गले पर गहरे घाव का निशान था। रोहित ने शिकायत में कहा, ”मुझे पूरा यकीन है कि अनस कुरेशी ने मेरी बहन एकता की हत्या की है।”

एकता मर्डर केस

5-6 अप्रैल की रात को अनस कुरैशी ने कथित तौर पर एकता की हत्या कर दी और उसकी गाड़ी लेकर भागने की भी कोशिश की। रिपोर्ट्स के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे अनस एकता के घर अंदर जाते हुए देखा गया। इसके तीन घंटे बाद अनस अलग कपड़ों में घर से निकला और और एकता की गाड़ी लेकर चला गया। कुछ देर बाद में हरियाणा के शाहबाद में उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मामले में परिवार को गाड़ी के बारे में बताते हुए अनस को सेक्टर 32 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया है कि अनस की हालत अभी गंभीर है और हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। अनस के ठीक होने के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की जाँच करेगी।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *