बीघापुर – उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गांव रुझिहइ स्थित एक मदरसे के अंदर अवैध रूप से धार्मिक स्थल का निर्माण कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के दर्जनों लोग ने गुरुवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम और भगवंत नगर विधायक को दिया है।
जिसमें उन्होंने अवैध रूप से चल रहे मदरसे को बंद कराए जाने और अतिक्रमण किए गए स्थल को सार्वजनिक उपयोग के लिए खाली कराए जाने की मांग की है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदल फौजी के नेतृत्व में अतुल पटेल, विपिन पांडे, विमल कुमार, नरेंद्र सिंह, नवीन पटेल समेत भारी संख्या में ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित मदरसे के अंदर मस्जिद के निर्माण कराए जाने को रोकने के लिए ज्ञापन लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे लेकिन जिलाधिकारी के चुनाव कार्यक्रम में व्यस्तता होने के कारण उन्हें लौटना पड़ा।
इसके बाद ग्रामीण ने क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला और उपजिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में एक भवन का निर्माण हिंदू मुस्लिम समुदाय के सार्वजनिक उपयोग के लिए कराया गया था, किंतु कुछ वर्ष पूर्व उसमें मदरसा संचालित होने लगा। जिसमें गैर जनपद से आए से मौलवी ने अंदर ही अंदर धार्मिक स्थल के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया।
निर्माण कार्य शुरू होने पर जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो तहसील प्रशासन को दो अप्रैल को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक शुक्ल ने धार्मिक स्थल के बन रहे गुंबदों को हटवा दिया।
ग्रामीणों ने मांग की है कि निर्माण स्थल के आसपास हिंदुओं के आने जाने पर वर्ग विशेष के लोग मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। मौलवी को गांव से बाहर किया जाए और मदरसे को बंद करके भवन को सार्वजनिक उपयोग के लिए खाली कराया जाए।
एसओ राजपाल ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल ने गश्त चालू कर दिया है। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि ज्ञापन मिला है, मामले की जांच के बाद इसका निस्तारण किया जाएगा।
स्रोत : जागरण