जिस कंपनी को कैटरिंग का नया ठेका मिला था, उसे बदनाम करने के लिए समोसे में मिलावट करने का मामला सामने आया है।
पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र में एक प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी को आपूर्ति किए गए समोसे में निरोध , पत्थर और गुटखा पाए जाने के बाद पुणे पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है।
Condoms, Stones, Tobacco Found In #Samosas At #Pune Company's Canteen, 5 Arrested | #TNDIGITALVIDEOS pic.twitter.com/wjXjZubJEm
— TIMES NOW (@TimesNow) April 9, 2024
आरोपियों की पहचान रहीम शेख, अज़हर शेख, मज़हर शेख, फ़िरोज़ शेख और विक्की शेख के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घटना ऑटोमोबाइल कंपनी में हुई, जहां कैटरिंग का काम एक सब-कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता था।
स्रोत : प्राइम न्यूज लाइव