Menu Close

उत्तराखंड – प्ले स्कूल में ईद समारोह के नाम पर बच्चों को नमाज पढाने का वीडियो वायरल

उत्तराखंड के रूडकी में हिन्दू कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, विद्यालय का घटना से इनकार

नमाज पढने सबंधित वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट (बाएँ)

उत्तराखंड के रूड़की में एक प्ले विद्यालय में ईद कार्यक्रम के लिए आयोजित किए गए इवेंट में छोटे बच्चों को नमाज पढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। अभिभावकों ने इस विद्यालय के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दी है। अभिभावकों ने विद्यालय पर छोटे बच्चों को भ्रमित करने का आरोप जड़ा है। विद्यालय ने इन आरोपों से इनकार किया है।

जानकारी के अनुसार, रूड़की में सिविल लाइंस इलाके में स्थित लर्निंग लैडर प्ले विद्यालय में १० अप्रैल, २०२४ को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ईद २०२४ को लेकर आयोजित किया गया था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में हिजाब पहने हुए दो शिक्षिकाए दिखती हैं।

इस वीडियो में दिखता है कि यह शिक्षिकाएं छोटे बच्चों के सामने नमाज अदा करके दिखाती हैं। वीडियो में जो बच्चे बैठे हुए हैं, उनकी टीशर्ट पर लर्निंग लैडर लिखा हुआ है। वीडियो में एक छोटी बच्ची भी हिजाब पहने दिखती है। यह वीडियो लगभग १७ सेकंड का है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ बच्चों के अभिभावक रूड़की कोतवाली पहुँचे। विद्यालय में पढ़ने वाली एक बच्ची के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरी बच्ची नमाज सिखाए जाने के दौरान मौजूद थी, हमने इस मामले में विद्यालय से बात की है, विद्यालय इसे इवेंट करार दे रहा है।

बच्ची के पिता ने मीडिया से बताया कि वह हिन्दू हैं और ऐसे में उनकी बच्ची को नमाज क्यों सिखाई गई। बच्ची के पिता ने कहा कि पिछले तीन सालों में कोई ऐसा इवेंट नहीं आयोजित किया गया था। यह इसी वर्ष हुआ है। बच्ची के पिता ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है और मुकदमा दर्ज करने की माँग की है।

विद्यालय के इस काम के खिलाफ कोतवाली पहुँचे बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया। शिकायत के लिए पहुँचे एक व्यक्ति ने कहा कि विद्यालय का काम पढ़ाई है ना कि बच्चों का धर्म बदलवाना। उन्होंने विद्यालय पर जिहादी षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। एक अन्य व्यक्ति ने आरोप लगाया कि विद्यालय बच्चों नमाज के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इस मामले में ऑपइंडिया ने लर्निंग लैडर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूचि हांडा से भी बात की। उन्होंने बताया, “१० अप्रैल, २०२४ को विद्यालय में अपर केजी के बच्चों के लिए ईद मिलन का इवेंट आयोजित किया गया था। इसकी सूचना भी पहले अभिभावकों को दे दी गई थी। इस इवेंट में बच्चों को नमाज नहीं सिखाई गई बल्कि उन्हें यह बताया गया कि ईद मनाई कैसे जाती है। हमने बच्चों को यह बताया कि ईद मनाने वाले पहले नमाज पढ़ते हैं और बाद में गले मिलते हैं।”

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूचि हांडा ने कहा कि इस पूरे इवेंट में से नमाज पढ़ने को लेकर बताने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। उन्होंने कहा है कि हमने इस मामले में पुलिस को दी गई शिकायत पर अपना स्पष्टीकरण भी दे दिया है और साथ ही वीडियो भी हटा दी है। उन्होंने कहा कि उनका विद्यालय लगातार ऐसे आयोजन करता रहता है और वह सभी धर्मों के त्योहारों के विषय में बच्चों को बताते हैं। प्रधानाध्यापिका हांडा ने कहा कि वह आगे से ऐसे संवेदनशील मामले में सावधानी बरतेंगी।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *