हुबली (कर्नाटक) : कर्नाटक के हुब्बाली में कांग्रेस के निगम पार्षद की बेटी की उसके कॉलेज परिसर में हत्या कर दी गई। इस घटना की व्यापक निंदा की गई और विरोध प्रदर्शन हुआ। इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई और कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस ने जहां इस घटना को दो लोगों का निजी मामला बताया, वहीं बीजेपी ने लव जिहाद का संदेह जताया और कहा कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हुई स्थिति को दर्शाता है। उधर, एमसीए छात्रा नेहा हिरेमथ के पिता कांग्रेस नगरसेवक निरंजन हिरेमथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में लव जिहाद तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों से कॉलेज जाने वाली अपनी बेटियों की देखभाल की अपील भी की। नेहा की गुरुवार को फैयाज नामक युवक ने हत्या कर दी थी।
मुझे लगता है कि ‘लव जिहाद’ तेजी से फैल रहा है – पिता का आरोप
"Love j!had is spreading; be vigilant with your girls," warns Karnataka Congress Corporator and father of murder victim Neha.
Hindu girl Neha was st@bbed by Islamist Fayaz 7 times for refusing his Nikah proposal; she died on the spot.pic.twitter.com/DFyxIPhu7j
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) April 19, 2024
पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए निरंजन हिरेमथ ने कहा कि आए दिन इसी तर्ज पर घटनाएं हो रही हैं। मुझे नहीं पता कि ये युवा गलत रास्ता क्यों अपना रहे हैं और उनकी ऐसी मानसिकता क्यों है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि किसी भी लड़की को इस आघात से नहीं गुजरना चाहिए। मुझे लगता है कि ‘लव जिहाद’ तेजी से फैल रहा है।’ मैं सभी माताओं से अपील करता हूं कि अगर आप अपनी बेटियों को कॉलेज भेज रहे हैं, तो आप भी उनके साथ जाएं और सुनिश्चित करें कि कोई उनका पीछा न कर रहा हो। जो हमारे साथ हुआ वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए।
सरकार से की गुजारिश
निरंजन हिरेमथ ने कहा कि हमारे आसपास की स्थिति बहुत संवेदनशील है। सरकार महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए तैयार है, हर मोर्चे पर महिलाएं आगे हैं। अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो क्या स्थिति होगी? निरंजन हिरेमथ ने कहा कि मैं राज्य सरकार और नेताओं से इस संबंध में उचित कार्रवाई की अपील करता हूं। उधर, प्रदेश सरकार का मानना है कि यह घटना व्यक्तिगत कारणों से हुई, नेहा और आरोपी फैयाज प्यार में थे।
स्रोत : नवभारत टाइम्स