अलवर (राजस्थान) – राजस्थान के अलवर जिले में एक मस्जिद के सामने एक हिन्दू परिवार के विवाह की बारात पहूंचने पर धर्मांध भीड़ ने उसपर हमला कर दिया । इस आक्रमण में कई बाराती घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है । आरोप है कि इस बार महिलाओं से छेड़छाड़ की गई । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर ४ लोगों को बंदी बनाया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
अलवर, राजस्थान: विवाह समारोह के दौरान एक हिंदू बारात के दौरान एक 'एम' भीड़ द्वारा कई बारातियों पर हमला करने के बाद तनाव फैल गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लाठी और पत्थरों से लैस महिलाओं सहित 'एम' भीड़ ने एक मस्जिद के पास उन पर हमला किया।
लगभग 8-10 'एच' घायल हो गए और उन्हें… pic.twitter.com/QQi71I8jeC
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) April 22, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बारात में एक ‘डीजे’ (एक बड़ा लाउडस्पीकर) बज रहा था । जब बारात गांव से निकलकर मस्जिद के सामने पहुंची तो धर्मांध समुदाय के कुछ लोग बाहर आए और उन्होंने ‘डीजे’ बंद करने को कहा । विवाह में आए अतिथियों के मना करने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद आरंभ हो गया । इसी विवाद में अचानक धर्मांध भीड़ ने बारात में आए बारातियों पर पथराव शुरू कर दिया, और इस भीड़ ने बारात में आए लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई भी की । घायलों में लड़कियां तथा महिलाएं भी हैं । इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम वहां पर पहुंची । पुलिस को देखकर हमलावर मुसलमान भाग गये । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।
स्रोत : हिन्दी सनातन प्रभात