Menu Close

उत्तरप्रदेश : गोवंश काट रहे पांच धर्मांध मांस कारोबारी गिरफ्तार

मुबारकपुर – थाना ने शनिवार की रात कस्बा में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने को पकड़ा। मौके से पांच मांस कारोबारियों की गिरफ्तारी के साथ ही 29 मवेशी व 320 किग्रा मांस भी बरामद किए गए। इसके साथ ही मौके से मांस काटने के उपकरण बरामद किए गए।

मुबारकपुर थाना पुलिस शनिवार की रात क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुराखिजिर मुहल्ला निवासी अब्दुल रऊफ के हांते में प्रतिबंधित जानवर काटा जा रहा है और उसकी बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर एसओ निहार नंदन मय दल बल मौके पर पहुंच गए। घेराबंदी कर मौके से पांच लोगों को पकड़ लिया गया। जिसमें मो. जावेद निवासी बलुआ, इरशाद अहमद निवासी पुरारानी, अब्दूल रउफ निवासी पुरा खिजिर, मो. जाहिद निवासी पुरारानी व खैरूल बरा निवासी पुरारानी शामिल रहे। मौके से पुलिस ने 320 किग्रा प्रतिबंधित मांस के अलावा मांस काटने के उपकरण, 29 मवेशी बरामद किया। इसके साथ ही बिक्री के 9720 रुपये भी बरामद किए गए। मौके से अबूशाद, मुन्ना व अंसार अहमद निवासी पूरा खिजिर मौके से फरार होने में सफल रहे।

स्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *