बचाने आए लोगों को भी नहीं छोड़ा
11 पर FIR दर्ज
गुजरात के भरूच के वागरा तालुका के ओच्छन गाँव में मुस्लिम भीड़ ने किशन कुमार नाम के हिंदू व्यापारी और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। किशन भगवान राम के मंदिर के नीचे एक किराने की दुकान चलाते हैं। मुस्लिम भीड़ ने हमले के दौरान गाँव के सरपंच समेत उन लोगों को भी मारा है जो किशन को बचाने आगे आए। हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं और 2 नाबालिग समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके अपनी जाँच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना 21 अप्रैल 2024 की है। उस दिन रात के 10:30 बजे आरोपित अब्दुल अहमद पटेल के 2 बेटे किशन की दुकान से कुछ सामान लेने आए थे। इस दौरान दोनों किसी बात पर गाली-गलौच कर रहे थे। किशन ने दोनों की अभद्र भाषा को सुना तो उन्हें कहा कि वो सामान लेकर जाएँ, दुकान के बाहर महिलाएँ खड़ी हैं, वो असहज हो सकती हैं। इसी बात पर दोनों भाई भड़क गए। दोनों फिर व्यापारी और उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौच करने लगे।
झगड़ा बढ़ा तो मारपीट की आवाज सुनकर जावेद, हुजेफ, मुस्ताक, रियाज, अब्दुल समेत 15-20 लोगों की भीड़ आ गई। भीड़ ने बिन कुछ सोचे समझे किशन को घेरकर मारना-पीटना शरू कर दिया। एफआईआर में ये भी कहा गया है कि भीड़ ने मंदिर के नीचे बनी किराने की दुकान पर पथराव भी किया और उस दुकान को जलाने की कोशिश भी की।
स्रोत : ऑप इंडिया