कांदिवली : कांदिवली पुलिस ने मुंबई शहर में अवैध रूप से रह रहे पांच लोगों के एक परिवार को गिरफ्तार किया है। इन पांच लोगों के नाम हैं मोहम्मद हबीबुर रहमान अनवर अली प्रधानिया उर्फ शेख, फातिमा खातून मोहम्मद हबीबुर रहमान अनवर अली प्रधानिया उर्फ शेख, हबीबुर रहमान प्रधानिया उर्फ शेख, अलाउद्दीन हबीबुर रहमान प्रधानिया उर्फ शेख और सलाउद्दीन हबीबुर रहमान प्रधानिया उर्फ शेख. उनकी गिरफ्तारी के बाद बोरीवली की एक स्थानीय अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि यह बांग्लादेशी परिवार कांदिवली के इस्लाम कंपाउंड में रह रहा है। तत्कालीन पुलिस आयुक्त शैलेन्द्र धीवर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर गणोरे की एटीएस टीम के उपनिरीक्षक प्रकाश घाडगे, प्रवर्तन अधिकारी शरद गावकर, शिवाजी नारनवार, सचिन दिशाले, प्रशांत कुम्हार, योगेश हिरेमठ, कपिला बेहुर ने इस परिवार से पूछताछ की और हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. वे बांग्लादेश में भूख और बेरोजगारी के कारण भाग गए थे।
स्रोत : रोखठोक लेखानी