अन्य आरोपी फरार
राजिम क्षेत्र के ग्राम दूतकईया में दो दिन पहले असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में शिवलिंग तोड़ कर शराब की बोतलें फोड़ी गई थी । घटना के बाद विहिप द्वारा विधर्मियों के खिलाफ पुतला दहन कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई थी । मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वही एक नाबालिक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।
बता दे कि, बोधन साहू निवासी दुतकईया के द्वारा थाना राजिम रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के अरण्ड रोड पर स्थित पुराना तालाब पर स्थापित बाबेश्वर शिवलिंग मंदिर के शिवलिंग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके रिपोर्ट पर थाना राजिम में उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 173/24 धारा 295 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। दिये गये निर्देशों के परिपालन में गरियाबंद अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण भारती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत साहू के द्वारा पुलिस टीम एवं स्पेशल टीम निरीक्षक पवन साहू व टीम के साथ उक्त अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था।
पतासाजी के दौरान संदेहीयों से पुछताछ किया गया। पुछताछ के दौरान संदेही आरोपी अहमद ने उक्त घटना को अपने एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर करना स्वीकार किया । स्वीकार करने पर आरोपी अहमद निवासी राजिम थाना क्षेत्र को पुलिस हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में नाबालिक की तलाश लगातार जारी है।
स्रोत : सीप्रयाग न्यूज