Menu Close

हिंदू नेताओं की हत्या का षड्यंत्र रचनेवाला मौलाना सोहेल अबुबकर सूरत में गिरफ्तार

पाक सहित कई देशों में है मौलवी का संपर्क

हथियार भी ऑर्डर किए

सूरत – हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा समेत अन्य हिंदू नेताओं को पाकिस्तान, नेपाल व अन्य देशों के लोगों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देने वाले मौलाना को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। मौलाना को कामरेज के कठोर गांव से पकड़ा गया। उसका नाम सोहेल अबुबकर बताया गया है।

मौलवी सुदर्शन टेलीविजन चैनल के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाणके, विश्व सनातन संघ के नेता उपदेश राणा, भाजपा के तेलंगाना विधायक राजा सिंह और पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को धमकी देने के लिए पाकिस्तान और नेपाल के अपने लोगों के साथ मिलकर साजिश रच रहा था। उसके मोबाइल फोन के चैट से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की इस गिरफ्तारी के बाद देश के कई बड़े हिंदू नेताओं के हत्या की प्लानिंग करने और कई देशों से घातक हथियार का ऑर्डर देने का खुलासा हुआ है।

(28) Nirnay Kapoor on X: “सूरत पुलिस का बड़ा खुलासा देश के दो राजनेता नूपुर शर्मा तथा राजा सिंह , 1 धार्मिक नेता उपदेश राणा और सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चावणके की हत्या को अंजाम देने की साजिश का पर्दाफाश सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया है साजिश के मास्टर माइंड मौलाना सोहेल अबू बकर को मौलाना के मोबाइल… https://t.co/lHJCjSoQ1y” / X (twitter.com)

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि सूरत क्राइम ब्रांच ने एक खुफिया सूचना के आधार पर मौलाना सोहेल अबुबकर को चौक बाजार भरीमाता फूलवाड़ी स्थित आइकरा अपाॅर्टमेंट से गिरफ्तार किया। पूछताछ में मौलाना ने बताया कि वह लसकाना के डायमंड नगर में धागा काटने वाली फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर काम करता है और मुस्लिम बच्चों को निजी तौर पर भी इस्लाम के बारे में पढ़ाता भी है।

(28) Times Now Navbharat on X: “#BreakingNow: मौलाना सोहेल अबू बकर #Pakistan में बैठे हैंडलर के इशारे पर करता था काम.. नेपाल में बैठे कुछ इमाम के भी संपर्क में था मौलाना अहमदाबाद से संवाददाता @HitenVithalani दे रहे हैं अधिक जानकारी @spbhattacharya #GujaratNews #SuratPolice #Crime #MaulanaSohailAbuBakr https://t.co/O8KOz788qJ” / X (twitter.com)

मौलाना से शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के डोगर और नेपाल के इसाम के संपर्क में था। ये दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से मौलाना से संपर्क करते थे और उसे हिंदू संगठनों के नेताओं के खिलाफ भड़काते थे।

मौलना अबूबकर ने अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड भी हासिल किया और मोबाइल फोन में व्हाट्सएप बिजनेस सक्रिय कर हिंदू नेताओं को धमकी दे रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मौलाना ने सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को धमकी दी। इसके अलावा हैदराबाद के हिंदू नेता राजासिंह, सुदर्शन न्यूज चैनल के प्रधान संपादक सुरेश चौहान और भाजपा नेता नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश रच रहा था।

मौलाना के मोबाइल से मिली चैट में पुलिस को पता चला है कि उपदेश राणा की हत्या के लिए पाकिस्तान से बंदूक मंगाने की तैयारी की जा रही थी। मौलाना ने इसे जल्द भेजने की मांग की थी। चैट में इस घटना को अंजाम देने के लिए किसी को एक करोड़ रुपये देने की भी बात की गई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद सोहेल दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के इरादे से सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ करता था और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अश्लील बातें करता था। उसने एक विदेशी शख्स से हथियार भी मंगवाए थे। वह पाकिस्तान, वियतनाम, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान और लाओस समेत कई देशों के लोगों के संपर्क में था।

पुलिस ने मौलाना के पास एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस जांच में यह भी पता चला है वह अपने टारगेट का नाम बदलकर बातें करता था। उसने सूरत के उपदेश को धक्कन नाम दिया था। वह धक्कन नाम से बातचीत करता था। किसी को शक न हो, इसलिए ये लोग लूडो जैसा गेम खेलने के बहाने इकट्ठा होते थे। इसमें चैटिंग का भी विकल्प होता है और फिर वारदात को अंजाम देने की चर्चा करते थेे।

स्रोत : भास्कर हिंदी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *