Menu Close

विद्यार्थियों को आदर्श राष्ट्रभक्त नागरिक बनने के लिए प्रयत्न करना आवश्यक – सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ, धर्मप्रचारक, हिन्दू जनजागृति समिति

मार्गदर्शन के लिए उपस्थित विद्यार्थिनी एवं मार्गदर्शन करते हुए १. सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ

धनबाद (झारखंड) –  वर्तमान काल में बहुतांश विद्यार्थी अंतर्गत स्पर्धा के कारण तनावग्रस्त रहकर अध्ययन करते हुए दिखाई देते हैं । वे मन लगाकर पढाई नहीं कर पाते । इसलिए परीक्षा में अपेक्षित सफलता न मिलने से वे दुखी हो जाते हैं । इसकारण पुन: पढाई करने का उनमें उत्साह नहीं रहता । इससे उन्हें पुन: असफलता का सामना करना पडता है और वे इस दुष्चक्र में फंस जाते हैं । इसलिए विद्यार्थियों को तनाव दूर कर, आदर्श राष्ट्रभक्त नागरिक बनने का प्रयत्न करना आवश्यक है, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ ने विद्यार्थियों को किया । यहां ‘धनबाद पब्लिक स्कूलमें ‘तनावमुक्ति के लिए व्यक्तित्व विकासऔर पढाई कैसे करें ?’, इस वर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर, शामडीह के अध्यक्ष एवं कतरास के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं सनातन संस्था के धर्मप्रचारक पू. प्रदीप खेमका की वंदनीय उपस्थिति थी । इस कार्यक्रम का लाभ ‘धनबाद पब्लिक स्कूल’की मुख्‌यशाखा के १० वी से १२ वीं के विद्यार्थी और शिक्षकों ने लिया ।

इस अवसर पर सद्गुरु सिंगबाळ ने पढाई अच्छी होने के लिए और परीक्षा में सफलता पाने के लिए क्या करें ? पढाई का तनाव दूर करने के लिए क्या उपाययोजना की जाए ? जीवन में आनंद पाने के लिए नामजप साधना का महत्त्व, स्वभावदोष-निमूर्लन प्रक्रिया कर आदर्श कैसे बनें ?  इत्यादि के विषय में मार्गदर्शन किया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *