जांच में जुटे पुलिस अधिकारी
सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के पास मौलवी के साथ जा रहे ५४ बच्चों को हिंदू संगठनों के लोगों ने रोक लिया। आरोप लगाया कि बच्चों की तस्करी कर ले जाया जा रहा है। पता चलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बच्चे बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं, जिन्हें कलसिया के एक मदरसे में ले जाया जा रहा था।
शनिवार देर रात दो मौलवी के साथ करीब ५४ बच्चे रेलवे स्टेशन से उतरकर जा रहे थे। रेलवे स्टेशन रोड पर कुछ हिंदू संगठनों ने उन्हें रोक लिया। आरोप लगाया कि बच्चों की तस्करी कर उन्हें अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूृचना दे दी। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी संतोष त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने मौलवी मोहुद्दीन से पूछताछ की, जिसने बताया कि बच्चे कलसिया के एक मदरसे में पढ़ते हैं। ये सभी बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं। इस पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने बच्चों के परिजनों से फोन पर बातचीत की। चार बच्चों के परिजनों ने बातचीत में बताया कि बच्चे मदरसे में ही पढ़ते हैं, जो छुट़्टी के बाद मदरसे में जा रहे थे। हालांकि, पुलिस को इस पर यकीन नहीं हुआ है।
इसके बाद पुलिस ने बिहार और झारखंड पुलिस से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। दोनों मौलवी से पूछताछ की गई और बच्चों को रेलवे स्टेशन रोड पर एक होटल के सामने रोका गया था। बताया जा रहा है कि बच्चों में ३० पुराने हैं और २४ बच्चे नए हैं।
स्त्रोत : अमर उजाला