Menu Close

पीओके पर फारूक अब्दुल्ला बोले, ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं, वो भी परमाणु बम रखता है’

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने पीओके को भारत में मिलाने के सवाल पर फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि, वो भी चूड़िया नहीं पहने हुए हैं, उनके पास भी एटम बम है।

फारूख अब्दुल्ला राजनाथ सिंह के उस बयान पर बोल रहे थे, जिसमें रक्षा मंत्री ने पीओके को भारत में मिलाने की बात कही थी। फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि हमें नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास एटम बम है और वह एटम बम हमारे ऊपर ही गिरेगा।

(11) Panchjanya on X: “अगर भारत PoK लेने की बात करेगा, तो पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी। पाकिस्तान के पास भी एटम बम है। : फारुख अब्दुल्ला, नेता, NC https://t.co/hlYAtUJKXJ” / X (twitter.com)

भारत और पाकिस्तान बातचीत करें

फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत करनी चाहिए, जब वह चीन के साथ 19 बार बातचीत कर चुके हैं तो पाकिस्तान के साथ बातचीत क्यों नहीं करना चाहते। जब फारुख अब्दुल्ला से पीओके में चीन की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उस सवाल का जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा के बाद विधानसभा चुनाव होंगे। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर पर राजनीति कर रही है, वे राम मंदिर के सामने रैलियां कर रहे हैं, क्या राम सिर्फ उन्हीं के हैं। राम पूरे विश्व के हैं।

स्रोत : टीवी ९

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *