पद्मश्री डॉ. मणिभाई देसाई प्रतिष्ठान उरुळीकांचन (पुणे) की ओर से पुणे में पुरस्कार प्रदान !
पुणे (महाराष्ट्र) – हिन्दू जनजागृति समिति के अमरावती के श्री. नीलेश टवलारे को ‘पद्मश्री डॉ. मणिभाई देसाई राष्ट्रसेवा’ पुरस्कार दिया गया । इसके साथ ही महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के राज्यस्तरीय सदस्य श्री. अनूप जयस्वाल को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया । ‘पद्मश्री डॉ. मणिभाई देसाई प्रतिष्ठान उरुळीकांचन’ संगठन की ओर से यहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में ‘पद्मश्री डॉ. मणिभाई देसाई राष्ट्रसेवा’ पुरस्कार प्रदान समारोह आयोजित किया गया था । इस उपलक्ष्य में विविध क्षेत्रों में विशेष कार्य करनेवाले मान्यवरों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हिन्दूरत्न डॉ. रवींद्र भोळे के हस्तों विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले मान्यवरों को पुरस्कार प्रदान किए गए । इस समारोह में व्यासपीठ पर स्वामी दिव्यानंद गिरी, सर्वोत्कर्ष ट्रस्ट के राजेश दातार, प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष अशोक पाटील के साथ अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।
केंद्रसरकार के नीति आयोगद्वारा संचलित ‘पद्मश्री डॉ. मणिभाई देसाई प्रतिष्ठान उरुळीकांचन (पुणे)’ नामक संस्था की ओर से प्रतिवर्ष देशभर से विविध मान्यवरों के उल्लेखनीय कार्य करने के विषय में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है । प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रवींद भोळे को हाल ही में देहली में येथे ‘हिन्दुरत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
पुरस्कार मिलने के पश्चात श्री. नीलेश टवलारे ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यह पुरस्कार हिन्दू जनजागृति समिति के प्रेरणास्थान सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के श्रीचरणों में अर्पण करता हूं। पद्मश्री डॉ. मणिभाई देसाई प्रतिष्ठान त्याग की भावना लेकर समाज के लिए कार्य कर रहा है । आप सभी का अभिनंदन करता हूं और मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं कि श्री. रवींद्र भोळेजी का यह कार्य इसीप्रकार चलता रहे !