फेरियों में हिन्दू जनजागृति समिति प्रणीत रणरागिनी शाखा का सहभाग !
मुंबई – गुढीपाडवा अर्थात हिन्दू के नववर्षदिन के उपलक्ष्य में विविध स्थानों पर स्वागत फेरियों से उत्साहपूर्ण वातावरण में नववर्ष का स्वागत किया जाता है । ९ अप्रैल को मुंबई में गिरगाव, भांडुप एवं विलेपार्ले में नववर्ष स्वागत फेरियों में हिन्दू जनजागृति समिति प्रणीत रणरागिणी शाखा ने भी सहभाग लिया था ।
हिन्दू इसमें भारी मात्रा में सम्मिलित हुए थे । पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाडे, लेजिम, भगवे ध्वज लेकर नागरिक इन फेरियों में सम्मिलित हुए थे । समिति की रणरागिनी शाखा की युवती, इसके साथ ही समिति के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा इन फेरियों में स्वरक्षा प्रात्यक्षिक दिखाए गए । इसमें कराटे के प्रकार, लाठी चलाना, दंड साखळी, साथ ही कुछ प्रसंगों में स्वरक्षा कैसे करें ? इसके प्रात्यक्षिक दिखाए गए । महिलाओं एवं युवतियों को स्वरक्षा के लिए स्वरक्षा के लिए प्रशिक्षण लेना आवश्यक है, यह संदेश इन प्रात्यक्षिकों के माध्यम से दिया गया ।