Menu Close

त्योहारों का पूरा-पूरा लाभ होने के लिए उनका शास्त्र समझ लें – आनंद जाखोटिया, हिन्दू जनजागृति समिति

श्री. आनंद जाखोटिया

बगडीनगर (जिला पाली, राजस्थान) – त्योहार-उत्सव मनाने के पीछे शास्त्र पता न होने से अनेक लोगों को उनका पूरा लाभ नहीं ले पाते । इसके साथ ही उसे मनाते समय कुछ विकृत प्रथाएं बढती जा रही हैं । इसलिए धर्मशिक्षा के माध्यम से अपने त्योहारों का शास्त्र समाज तक पहुंचाना आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के राजस्थान एवं मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने किए । यहं के ‘कलालो के बास’ के शिवमंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम के लिए अनेक स्थानीय धर्मप्रेमी अपने कुटुंब सहित उपस्थित थे ।

इस अवसर पर धर्मप्रेमी सर्वश्री तरुण मेवाडा, घनश्याम मेवाडा, जगदीश मेवाडा एवं दीपक वैष्णव आदि कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित हुए थे । इस अवसर पर हनुमान चालीसा के पठन का लाभ लेने के लिए विविध चरण पर कौनसे प्रयत्न करने चाहिए ? मंदिर दर्शन की योग्य पद्धति कौनसी ? इस विषय में प्रात्यक्षिक दिखाए गए । इसके साथ ही ‘रामभक्त हनुमान की दैवीय विशेषताएं बताकर और उन्हें स्वयं में लाने के लिए कैसे प्रयत्न करने चाहिए, इस विषय में भी मार्गदर्शन किया गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *