Menu Close

वक्फ बोर्ड के समान हमारे लिए भी सभी अधिकारों के साथ एक सनातन बोर्ड होना चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर

कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर

नई दिल्ली – जाने-माने कथा वाचक, भागवत कथा वक्ता, आध्यात्मिक नेता, धर्मरत्न एवं के तौर पर मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित देवकी नंदन ठाकुर ने आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात रखी।

देवकीनंदन ठाकुर ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में यह मांग की कि वक्फ बोर्ड को जितने अधिकार दिए गए हैं, उन सभी अधिकारों के साथ एक सनातन बोर्ड का भी गठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर ले लिए गए। हज यात्रा पर फंड निकाल दिया गया। वक्फ बोर्ड बनाने की जरूरत थी तो एक सनातन बोर्ड भी बना दो। हम जानना चाहेंगे वक्फ बोर्ड को इतनी अथॉरिटी क्यों दे दी गई? उनके लिए रूल रेगुलेशन क्यों बना दिए गए? संविधान सबके लिए समान है तो कानून दो कैसे हो गए?

वक्फ बोर्ड का निर्माण क्यों हुआ?

अगर वक्फ बोर्ड का निर्माण हुआ तो मैं तो आज पीएम मोदी से भी कहूंगा कि अगर उनकी दोबारा सरकार आई तो सनातन बोर्ड का भी गठन होना चाहिए। सनातन बोर्ड को वो सारे अधिकार मिलने चाहिए, जो वक्फ बोर्ड के पास हैं। सनातन न्यास को पूरा अधिकार मिलना चाहिए और इसके लिए हम जनजागृति करेंगे। ये देश हमारा है, पहला अधिकार हमारा होना चाहिए। इस देश में हम हिंदू १०० करोड़ हैं। जिन लोगों को वक्फ बोर्ड बनाकर अलग से अधिकार देते हो, वह लोग ऑलरेडी पाकिस्तान ले चुके हैं। उनके पास पाकिस्तान और बांग्लादेश है। हम सब कहां जाएंगे। इस इलेक्शन के बाद हमारा दो ही उद्देश्य रहेगा। पहला हम भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर के निर्माण के लिए बार-बार आवाज उठाएंगे। दूसरा जैसे वक्फ बोर्ड है वैसे सनातन बोर्ड होना चाहिए, जिसमें सनातन को सब अधिकार प्राप्त हो।

उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि हमारे ब्रज में कहते हैं कि पूत के पांव पालने में दिखते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि रामलला का भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण एक इशारा है कि अब कृष्ण मंदिर भी बनेगा। इस पृथ्वी पर औरंगजेब का जो अत्याचार था, उस अत्याचार का नामो-निशान, जिन्ना का भी नामो-निशान मिटेगा, ऐसा मुझे भविष्य में दिख रहा है।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *