Menu Close

हमास समर्थक प्रिंसिपल को सोमैया स्कूल ने हटाया, हिंदुओं से दिखाई थी नफरत

PM मोदी की कुत्ते से की थी तुलना

मुंबई के मशहूर सोमैया स्कूल ने अपने हमास समर्थक कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा से प्रेरित प्रिंसिपल परवीन शेख को पद से हटा दिया है। ऑपइंडिया की रिपोर्ट के बाद सोमैया स्कूल को चलाने वाले सोमैया ट्रस्ट ने कहा था कि वो मामले की जाँच कर रही है और जाँच के बाद इस मामले में कदम उठाएगी। इस बीच, परवीन शेख को बचाने के लिए पूरे वामपंथी और इस्लामिक गिरोह ने कैंपेन चलाया, लेकिन अब सोमैया स्कूल ने परवीन शेख को स्कूल से निकाल दिया है।

सोमैया स्कूल ने जारी किया बयान, परवीन शेख को हटाया

सोमैया स्कूल ने इस्लामी कट्टरपंथी प्रिंसिपल परवीन शेख को मंगलवार (७ मई २०२४) को पद से हटाया और इस बारे में आधिकारिक बयान जारी कर सूचना सार्वजनिक की। सोमैया स्कूल ने अपने बयान में कहा, “सोमैया विद्यासागर के ८० साल के इतिहास में हमने हमेशा ज्ञान और समाज के सेवा को वरीयता दी। हम मानवतावादी और स्वतंत्र विचारधारा के आधार पर सेवा करते रहे हैं।”

बयान में आगे लिखा है, “इस बीच, हमारी नजर में ये मामला आया कि सोमैया स्कूल में लीडरशिप रोल में कार्यरत परवीन शेख की सोशल मीडिया पर क्रियाकलापों को हमारे ध्यान में लाया गया था। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मजबूती से समर्थन करते हैं, लेकिन उसमें दूसरों के लिए जिम्मेदारी और इज्जत भी होनी जरूरी है। ऐसे में परवीन शेख के क्रियाकलापों की हमने जाँच की और इस नतीजे पर पहुँचे हैं कि हम उन्हें तुरंत प्रभाव से पद से हटा रहे हैं और अपने सभी संबंधों को खत्म कर रहे हैं।”

ऑपइंडिया की रिपोर्ट का असर

बता दें कि ऑपइंडिया ने अप्रैल २०२४ में परवीन शेख के कारनामों को दुनिया के सामने रखा था। हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि किस तरह से हजारों बच्चों के भविष्य को बनाने की जिम्मेदार महिला परवीन शेख सोशल मीडिया पर न सिर्फ हमास समर्थक, बल्कि एंटी हिंदू पोस्ट को भी लाइक करती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कुत्ते से करती है।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *