ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या , कलियुग वर्ष ५११५
श्री. सूर्यकांत केळकर, भारत रक्षा मंच
रामनाथी, गोवा : बांगलादेश, पाकिस्तान आदि देशोंसे भारतमें आनेवाले मुसलमानोंको भारतके पुलिस थानोंमें प्रविष्टि करवाना बंधनकारक होना चाहिए । इसके साथ ही भारतमें नौकरी अथवा व्यवसाय करना हो, तो यहां वर्क परमिट (व्यवसाय करनेके लिए अनुज्ञप्ति) लेना बंधनकारक होना चाहिए । जिनके पास अनुज्ञप्ति नहीं है, ऐसे घुसपैठियोंको जो लोग नौकरियां देते हैं उनपर अभियोग प्रविष्ट कर, दो वर्षोंका कारावास अवश्य देना चाहिए । तब ही बढती हुई घुसपैठपर रोक लगेगी ।
राजनीतिक दलोंका मुसलमानप्रेम ही बढती घुसपैठका कारण है !
कुछ वर्ष पूर्व ही देहली पुलिसने घुसपैठियोंके विरोधमें कार्यवाही कर उन्हें सीमापर ले जाकर छोड दिया था । तब कांग्रेसकी टिकटपर चुनाव लडनेवाले राजेश खन्नाने इसपर आक्षेप उठाया था । उन्होंने कहा था, वे मेरे मतदार हैं । उनपर ऐसी कार्यवाही सहन नहीं की जाएगी ।, तदुपरांत इंदिरा गांधीने Illegal Migrant By Tribunal नामक कानून संमत किया । यह कानून घुसपैठियोंकी रक्षा करनेवाला सिद्ध हुआ । इस कारण घुसपैठियोंके विरोधमें सक्षम कानून बनानेके लिए भारत रक्षा मंच प्रयत्नशील है ।