Menu Close

‘रोड पर नमाज पढ़ेंगे, तो मैं हनुमान चालीसा को भी रोक नहीं पाऊंगा’ : आप की अदालत में योगी आदित्यनाथ

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चर्चित शो आप की अदालत में इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, अगर मुस्लिम समुदाय के लोग रोड पर नमाज पढ़ेंगे तो मैं हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को भी रोक नहीं पाऊंगा। मस्जिद या ईदगाह में नमाज पढ़ें, ज्यादा भीड़ हो रही है तो दो-तीन शिफ्ट में नमाज पढ़ लें।

रोड पर नहीं पढ़ें नमाजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रदेश के 25 करोड़ लोगों को देखना है। किसी के आवागमन को प्रभावित नहीं करना है। अगर किसी को नमाज पढ़नी है तो ईदगाह या मस्जिद में पढ़ लें। हमें खुशी है कि उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाती है। धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हट गए हैं। इससे छात्रों, बीमार लोगों और अन्य लोगों को भी काफी राहत मिली है। छात्र आराम से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। बीमार व्यक्ति घर में आराम से रह सकता है। छोटा बच्चा भी आराम से घर में रह सकता है।

गजवा-ए-हिंद को लेकर ‘आप की अदालत’ में मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “कयामत तक कई पीढ़ियां सड़ जाएंगी, लेकिन गजवा-ए-हिंद का सपना कभी पूरा नहीं होगा”।

स्रोत : इंडिया टीवी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *