मुंबई – हिन्दू जनजागृति समिति ने राज्यसरकार से मांग की है कि हमास जैसी क्रूर आतंकवादी संगठन का समर्थन करने पर भी उसके प्रति अपराधीपन की भावना तो दूर, उलटे अपनी देशद्रोही कृति का समर्थन करनेवाली सोमय्या विद्यालय की मुख्याध्यापिका परवीन शेख को यथाशीघ्र पदच्युत किया जाए । ६ मई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मंत्रालय में जाकर शिक्षाविभाग के सचिव से कार्यवाही की मांग की गई है । (ऐसी मांग करनी ही क्यों पडती है ? – संपादक)
इस अवसर पर अधिवक्ता अनिश परळकर, हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई समन्वयक श्री. बळवंत पाठक, राष्ट्रप्रेमी नागरिक श्री. विलास निकम, संदीप तुळसकर एवं वेणुगोपाळ बल्ला भी उपस्थित थे । आतंकवादियों का समर्थन करने के पश्चात भी व्यवस्थापन द्वारा त्यागपत्र देने की मांग करने पर परवीन शेख ने बातें बनाते हुूए कहा, ‘भारत में लोकतंत्र है और इस देश की निवासी होने के नाते मुझे बोलने की अभिव्यक्तिस्वतंत्रता है । विद्यालय व्यवस्थापन त्यागपत्र देने के लिए मुझ पर दबाव डाल रहा है !’ यह गंभीर आरोप हिन्दू जनजागृति समिति ने निवेदन द्वारा शिक्षाविभाग के ध्यान में लाई ।
आतंकवादियों का पक्ष लेनेवाली मुख्याध्यापिका विद्यार्थियों पर कौनसे संस्कार करेगी ?
अभिव्यक्ति स्वतंत्रता की ढाल आगे कर परवीन शेख ने आतंकवादियों का पक्ष लिया है । हिन्दू जनजागृति समिति ने इस निवेदन में प्रश्न उपस्थित किया कि ऐसी मुख्याध्यापिका विद्यार्थियों पर कौनसे संस्कार करेगी ?
आतंकवादियों का समर्थन करनेवालों को ढूंढ कर उनपर कठोर कार्रवाई की जाए ! – गृहविभाग से मांग
परवीन शेख जैसी भारत की सुशिक्षित मुसलमान महिला आतंकवाद को सार्वजनिकरूप से सहानुभूति दिखा रही है । यह बात अत्यंत गंभीर है । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा गृहविभाग से यह मांग भी की गई कि यदि कोई इसप्रकार सामाजिक प्रसारमाध्यमों द्वारा अथवा अन्य माध्यमों द्वारा आतंकवादियाें का समर्थन कर रहा हो, तो उसे ढूंढकर उस पर कठोर कार्रवाई की जाए !