Menu Close

योगीजी का खौफ : गले में तख्ती पर डालकर आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचे गोकशी के तीन आरोपी

कहा – ‘अब नहीं करेंगे अपराध’

मुजफ्फरनगर – जनपद के शहर कोतवाली पुलिस ने तेरह गोकश के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें, मुकदमा दर्ज करने के दूसरे ही दिन तीन अपराधी गले में अपराध से संन्यास लेने की पट्टी डालकर शहर कोतवाली पहुंच गए। तीनों गैंगस्टर के आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बीस जनवरी की रात एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने गौ हत्यारों के खिलाफ मिमलाना गांव के जंगल में घेराबंदी की थी। इसमें गौ हत्यारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तेरह लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी पर गौ हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

शहर कोतवाली पुलिस ने गौ हत्या अपराध बार बार करने वाले इन बदमाशों को चिन्हित करते हुए रविवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, इसमें गैंगस्टर एक्ट के तीन आरोपियों ने पुलिस का खौफ खाते हुए सोमवार को शहर कोतवाली में सरेंडर कर दिया है।

इस मामले में एएसपी हरिओम बिंदल ने बताया, कि शहर कोतवाली में गैंगस्टर के आरोपियों शहजाद पुत्र शाहिद, हनीफ पुत्र अली हसन उर्फ छोटा निवासी गांव दीदाहेड़ी और इकराम पुत्र बांदा निवासी ने सरेंडर कर दिया है। तीनों आरोपी गले में अपराध से सन्यास करने की तख्ती डाले हुए शहर कोतवाली पहुंचे और हाथ जोड़कर पुलिस से माफी मांगी। तीनों ने अपराध न करने की कसम खाकर आत्मसमर्पण कर दिया। तीनों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया गया है।

स्त्रोत : इ टी व्ही भारत

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *