जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में जंगल के रास्ते पैदल ३३ गोवंश को महाराष्ट्र के कत्लखाने जाने से पुलिस ने बचाया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर गोवंश की तस्करी करने वाले भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जामझिरी की ओर से महाराष्ट्र के कत्लखाने गोवंश को ले जाने की सूचना पर पुलिस की टीम रविवार रात पूर्णा नदी के पास घोगामा जोड़ पर पहुंची। पुलिस वाहन को झाड़ी में छिपाकर पुलिसकर्मी छिपकर बैठ गए। कुछ देर बाद गौवंश को मारते पीटते ले जाते हुए तस्कर नजर आए। पुलिस ने घेराबंदी कर गोवंश को पकड़ा लेकिन अंधेरा होने से तस्कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने ३३ गोवंश को जप्त कर पूर्णा गोशाला में पहुंचाया। भैंसदेही थाना में अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, ११ पशु क्रूरता अधिनियम, 4,6,7 म.प्र कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
स्त्रोत : नई दुनिया