Menu Close

बांग्लादेश से आकर भारत में अवैध ढंग से रह रहे थे अल-कायदा के २ आतंकी गिरफ्तार

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार, असम में टेरर नेटवर्क फैलाने का मिला था काम

असम के गुवाहाटी में सोमवार (१३ मई २०२४) को रेलवे स्टेशन पर अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। छानबीन में सामने आया है कि ये लोग आतंकवादी संगठन अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से संबंध रखते हैं। इनकी पहचान बहार मिया (३०) और रेयरली मिया (४०) के तौर पर हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दोनों आतंकी बांग्लादेश से हैं और भारत में अवैध ढंग से बिन किसी पारपोर्ट के रह रहे थे। इनके पास से कुछ भारतीय दस्तावेज भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल ये लोग असम में आतंकी नेटवर्क फैलाने के लिए रहे थे।

एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है कि ये दोनों युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, “ये दोनों असम में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अवैध रूप से रह रहे थे। उनके पास से आधार और पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।”

बता दें कि इससे पहले भी असम में बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारुल बांग्ला टीम (एबीटी) अब्दुस सुकुर अली की गिरफ्तारी हुई थी। इस संबंध में खुद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया था कि “आतंकी अब्दुस सुकुर अली को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पकड़ा गया।”

सीएम बिस्वा ने कहा था असम में आतंकी मॉड्यूल को समय-समय पर नष्ट किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा। साल २०२३ अप्रैल में धुबरी से एबीटी से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि बीते साल असम पुलिस ने एबीटी और भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा (एक्यूएलएस)के नौ मॉड्यूल का खुलासा किया था और इससे जुड़े ५३ लोगों को गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तारियों के बाद ऐसे प्राइवेट मदरसों को जमींदोज किया गया था जहाँ आतंकी संगठन से जुड़े शिक्षक युवकों को कट्टरपंथ का एबीसीडी पढ़ा रहे थे।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *