Menu Close

मुंबई सहित राज्य के सभी होर्डिंग की ‘स्ट्रक्चरल ऑडिट’ की जाए – सुराज्य अभियान की मांग

सुराज्य अभियान का मुख्यमंत्री एवं मुंबई के आयुक्त को आवाहन !

मुंबई – सुराज्य अभियान के समन्वयक श्री. अभिषेक मुरुकटे ने दैनिक ‘सनातन प्रभात’को जानकारी दी कि घाटकोपर में होर्डिंग दुर्घटना के पश्चात हिन्दू जनजागृति समिति के सुराज्य अभियान की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखितस्वरूप में, जबकि मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त को १४ मई को ऑनलाईन निवेदन दिया गया । इसमें मुंबई सहित राज्य के सभी होर्डिंग के स्थापत्य परीक्षण (स्ट्रक्चरल ऑडिट) करने की मांग की गई है ।

इतनी भव्य होर्डिंग होते हुए भी मुंबई महानगरपालिका के संबंधित अधिकारियों को यह ध्यान में नहीं आया अथवा जानबुझकर उसे अनदेखा किया ? इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग सुराज्य अभियान द्वारा की गई है । मुंबई जैसे शहर में समुद्री तूफानी हवाओं का वेग ध्यान में रखकर फ्लेक्स अथवा होर्डिंग लगाने के लिए अनुमति दी जाती है क्या ? इस ओर ध्यान देना आवश्यक है । अनेक बार होर्डिंग के कारण रास्ते पर सिग्नल ढक जाते हैं । यातायात में बाधा निर्माण होती है । इस विषय में कार्रवाई की जाए । महामार्ग पर होर्डिंग अथवा फ्लेक्स को अनुमति देते समय उनके उखड कर गिरने से गंभीर समस्या निर्माण हो सकती है, इसका भी विचार होना आवश्यक है । संभाव्य दुर्घटना ध्यान में रखकर राज्य के समस्त होर्डिंग की निर्धारित कालावधि के उपरांत स्थापत्य परीक्षण (स्ट्रक्चरल ऑडिट) की जाए और उसका ब्योरा शासन के संबंधित विभाग को भेजा जाए, ऐसी मांग भी इस निवेदन में सुराज्य अभियान ने की है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *