-
अभिषेक मुरुकटे द्वारा मांगी सूचना के अधिकार से उत्पादन शुल्क विभाग की निष्क्रीयता उजागर !
-
उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा नामांतर संभव न होने का शोर मचाते हुए सरकारी आदेश निरस्त करने की मांग !
मुंबई : मुंबई सहित उपनगरों के ६५ प्रतिशत बार-मद्यालयों को देवी-देवताओं के नाम हैं । इसमें ‘श्रीकृष्णा बार एंड रेस्टॉरंट’, ‘दुर्गा रेस्टॉरंट एंड बार’, ‘सिद्धिविनायक बार एंड रेस्टॉरंट’, ‘गणेश बिअर शॉपी’, ‘महालक्ष्मी वाईन्स’ आदि देवी-देवताओं के नामों का समावेश है । इसके साथ ही बार-मद्यालयों को संत एवं ऐतिहासिक गढ-दुर्ग के भी नाम हैं; परंतु ऐसे नामों में परिवर्तन करना संभव नहीं, ऐसा शोर मचाते हुए उत्पादन शुल्क विभाग ने इस संबंधी सरकारी आदेश को निरस्त करने की मांग सरकार से की है । हिन्दू जनजागृति समिति के सुराज्य अभियान के समन्वयक श्री. अभिषेक मुरुकटे द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी से यह प्रकार सामने आया है ।