स्थानीय लोगों के विरोध के बाद हुआ गिरफ्तार, नहीं मिली जमानत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां में एक बाजार का नाम एक मुस्लिम दुकानदार ने बदल दिया। उसने अपने यहाँ से दिए जाने वाले समान के झोले और प्रचार सामग्री पर पंजाबी बाजार का नाम बदल कर इस्लामिक बाजार कर दिया। दुकानदार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मथुरा के कोसीकलां में पंजाबी बाजार में वाहिद कुरैशी नाम के एक शख्स की कपड़ों की दुकान है। उसकी यह दुकान ‘ट्रेंड नेवर एंड्स’ नाम से है। वाहिद कुरैशी ने अपनी दुकान पर दिए जाने वाले सामान के झोले पर ‘इस्लामिक बाजार’ नाम से पता छपवाया।
उसकी दुकान से सामान खरीदने वाले एक शख्स ने जब झोले पर यह बदला हुआ पता देखा तो उसने सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट डाली। इसके बाद पंजाबी बाजार के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन चालू किया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुँची।
दुकानदार वाहिद कुरैशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसकी दुकान पर छापा मारा और उसकी दुकान से 25 किलो सामान के झोले बरामद किए। वाहिद कुरैशी को इसके बाद पुलिस गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने ले गई। यहाँ उसे SDM ने जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
उसे 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है। कोसीकलां नगर पालिका परिषद ने भी दुकानदार को नोटिस जारी किया है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वाहिद की दुकान के बगल में ही मस्जिद है। यहाँ पहले पंजाबी समुदाय ने दुकानें किराए पर ली हुई थीं। लेकिन बीते कुछ वर्षों में मुस्लिमों की दुकानें यहाँ पर बढ़ी हैं। इसके बाद ही यह घटना सामने आई है।
यह भी बताया गया कि दुकानदार ने इस्लामिक बाजार लिखे झोले का फोटो अपने व्हाट्सएप पर लगा रखा है, उसने इस पूरे मामले पर हंगामा होने के बाद यह फोटो नहीं हटाई। स्थानीय दुकानदारों ने इस मामले की केन्द्रीय एजेंसी से जाँच करवाने की माँग की है।
स्रोत : ऑप इंडिया