सावर्डे– चिपळूण तालुका के ओमळी मेें १५ दिनों के शौर्य जागृति वर्ग के समापन समारोह पर वर्ग में सम्मिलित धर्मप्रेमियों को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रशस्तीपत्र (प्रशंसा पत्र) दिए गए । हनुमान जयंती पर हुए गदापूजन उपक्रम में शौर्य जागृति वर्ग की मांग की गई थी । इस मांग के अनुसार ५ मई से निरंतर १५ दिनों का शौर्य जागृति वर्ग लिया गया, जो २३ मई को संपन्न हुआ । इस वर्ग के लिए १८ धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इन १५ दिनों में कराटे के प्रकार, स्वसुरक्षा के प्रकार, दंडसाखळी (Nunchuk) और लाठी चलाना सिखाया गया ।
इस कार्यक्रम के लिए श्री. विनायक कांगणे, पूर्व के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्री. अनंत पवार, श्री. विक्रम साळुंखे के साथ गांव के श्री. यशवंत सावंत और श्री. शिवराम साळुंखे उपस्थित थे ।
मनोगत
१. कु. प्राची सावंत – वर्ग से नमस्कार का महत्व, कुंकू लगाने का महत्व ध्यान में आया ।
२. कु. सानिया पवार – वर्ग में अब तक जो भी सीखा वह हमेशा करते रहेंगे ।
३. श्री. विक्रम साळुंखे – आज के काल में महिलाओं को सुदृढ और सक्षम होना आवश्यक है ।
४. श्री. अनंत पवार – हिन्दू जनजागृति समिति के पीछे ईश्वरीय शक्ति है । अब बातें करने के स्थान पर उसे आचरण में उतारना महत्वपूर्ण है ।