Menu Close

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने फिल्म ‘हमारे बारह’ पर लगाया प्रतिबंध

क्या कांग्रेस ने कभी हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया है ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

बेंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की दुर्दशा को दर्शाने वाली फिल्म ‘हमारे बारह’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। विभिन्न मुस्लिम संगठनों से शिकायत मिलने के बाद कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने यह फैसला लिया है । कर्नाटक सरकार के इस फैसले से पहले बंबई उच्च न्यायालय ने भी फिल्म ‘हमारे बारह’ की प्रसारण पर रोक लगा दी थी; लेकिन बाद में यह प्रतिबंध हटा लिया गया ।

https://x.com/ainnews1_/status/1799373383240663127

https://x.com/Bhura_khan_/status/1797698940537835904

ए.एन.आई. न्यूज एजेंसी के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक सिनेमा (विनियमन) अधिनियम, १९६४ की धाराओं के तहत फिल्म ‘हमारे बारह’ के प्रसारण या प्रदर्शन पर २ हफ्ते या अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है । इस मामले में सरकार का कहना है कि अगर फिल्म को राज्य में प्रसारित करने की अनुमति दी गई तो इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो जाएगा । कर्नाटक सरकार का कहना है कि फिल्म का लघु विज्ञापन (ट्रेलर) देखने के बाद कई अल्पसंख्यक संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया।

स्रोत : हिंदी सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *