Menu Close

अन्नू कपूर की ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा- ट्रेलर इतना आपत्तिजनक है, मूवी क्‍या होगी

सर्वोच्च न्यायालय ने अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर गुरुवार को रोक लगा दी। ये फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी। न्यायालय ने फिल्म पर इस्लामी आस्था और विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने के आरोपों पर एक्शन लेते हुए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।

जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ (वेकेशन बेंच) ने याचिकाकर्ता अजहर बाशा तंबोली की ओर से पेश हुईं वकील फौजिया शकील की दलीलों पर विचार करते हुए बम्बई उच्च न्यायालय से याचिका पर जल्द से जल्द फैसला लेने को कहा।

‘ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक डायलॉग अब भी मौजूद’

पीठ ने फिल्म को रिलीज करने पर रोक लगाते हुए कहा, ‘हमने सुबह फिल्म का ट्रेलर देखा और ट्रेलर में सभी आपत्तिजनक डायलॉग अब भी मौजूद हैं।’ पीठ ने बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा याचिका का निपटारा किए जाने तक फिल्म रिलीज पर रोक लगा दी है। शकील ने कहा कि हाई न्यायालय ने एक ‘अकारण आदेश’ के तहत फिल्म की रिलीज करने को लेकर लगी रोक हटा दी थी ।

मामले में दोनों पक्षों के लिए समिति का चयन करने का विकल्प

फौजिया शकील ने कहा, ‘हाई न्यायालय, सेंसर बोर्ड को समिति गठित करने का निर्देश इसलिए नहीं दे सकता क्योंकि सीबीएफसी खुद भी मामले में एक पार्टी है।’ सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों के लिए समिति का चयन करने के लिए सीबीएफसी को निर्देश देने पर आपत्ति सहित सभी आपत्तियों को हाई न्यायालय के सामने रखने का विकल्प खुला रखा गया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *