मध्य रतलाम जिले के एक मंदिर में गोवंश का कटा हुआ सिर फेंकने के मामले में शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया गया। आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलने के बाद पुलिस ने इस घिनौनी हरकत में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को जेल भेजने से पहले पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला। बता दें कि मंदिर में गोवंश का अवशेष फेंके जाने के मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि, 13 व 14 जून की दरमियानी रात 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर परिसर में गोवंश का अवशेष फेंक दिया गया था। तड़के पुजारी गौरव गोस्वामी मंदिर में आरती के लिए पहुंचे तो गोवंश का अवशेष पड़ा दिखाई दिया था। इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों व पुलिस को सूचना दी थी।
पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने संवाददाताओं को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई।
स्रोत : एबीपी