Menu Close

वैश्‍विक हिन्दू राष्‍ट्र अधिवेशन का पांचवां दिन (२८ जून) : मंदिरों का सुव्‍यवस्‍थापन

बाएं से, अंकित शहा (गुजरात), अभिजीत साधले (दक्षिण गोवा), अनिल कुमार धीर (संयोजक, ‘इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज’, ओडिशा) एवं निरंजन चोडनकर

मंदिर आधारित अर्थव्‍यवस्‍था नष्‍ट होने से भारत में साम्‍यवाद और पूंजीवाद का प्रवेश ! – अंकित शहा, गुजरात

अंकित शहा, गुजरात

अर्थशास्‍त्रज्ञ एडम स्मित के अर्थकारण पूंजीवाद पर आधारित है । इसलिए जगत की ९० प्रतिशत संपत्ति ५ प्रतिशत लोगों के पास जमा हो गई । विश्‍व के १०० धनाढ्य लोगों की सूची तैयार की जाती है । इसप्रकार व्यक्तिगतरूप से संपत्ति का संचय होना विश्व के लिए उचित नहीं । हम इतने धन का संचय न करें जिससे कि अन्य निर्धन हो जाएं और उन्हें निशुल्क देने का समय आ जाए । किसी को निशुल्क देना अथवा बिनामूल्य देने की पद्धति कार्ल मार्क्‍स ने प्रचलित की । मतों की राजनीति से निशुल्क सुविधा अथवा वस्तु देने की पद्धति बढ गई है । केवल भारतीय अर्थशास्‍त्र आत्‍मनिर्भर बनाता है । सनातन धर्म के अर्थशास्‍त्र में मंदिरों का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है । सनातन धर्म में मंदिरों के अर्थकारण से शिक्षाप्रणाली चलाई जा रही है । मंदिरों की अर्थव्यवस्था पर गांवों की निर्मिति हो रही है । अंग्रेज भारत में आने पर उन्होंने ‘शिक्षा विभाग’ पद्धति आरंभ की । भारत में राजा कभी भी शिक्षा का संचलन नहीं करता था । भारत की शिक्षापद्धति मंदिर के अर्थकारण पर चल रही थी । ऋषि-मुनि अभ्‍यासक्रम निश्चित करते थे । राजा भ्रष्ट होने पर आर्य चाणक्य द्वारा समाज को संगठित कर, राजा धनानंद को सत्ताच्युत किए जाने का उदाहरण अपने इतिहास में है । ब्रिटिशों ने शिक्षाप्रणाली सरकार के नियंत्रण में दी । ब्रिटिशों ने ‘नौकरी के लिए शिक्षा’ पद्धति प्रचलित की । यह गत ४०० वर्षों में हुआ है । गुरुकुल मंदिर के परिसर में ही होना चाहिए । मंदिरों की अर्थव्‍यवस्‍था नष्ट हो जाने के कारण ही भारत में साम्यवाद और पूंजीवाद आया । इसे बढावा देने के स्थान पर मंदिरों पर आधारित अर्थव्‍यवस्था का ज्ञान हमें पाश्‍चात्यों को देना चाहिए, ऐसा वक्‍तव्‍य गुजरात के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. अंकित शहा ने किए । वे ‘मंदिर अर्थशास्‍त्र’ पर बोल रहे थे ।

भारतीय संस्‍कृति में सर्व प्राणिमात्र के हित का विचार !

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में प्राणि और मानव के लिए भिन्न अधिकार नहीं थे । भारतीय संस्कृति में सर्व प्राणिमात्रों के हित का विचार किया गया है; जबकि पश्चिमी लोग प्राणियों को खाकर प्राणिरक्षा की बातें करते हैं । भारतीय संस्कृति में वन, प्राणि, नदी का विचार करने के पश्चात अपने रहने का स्थान निश्चित किया जाता है । आजकल पहले मकान बनाए जाते हैं, फिर पानी की व्यवस्था की जाती है । हमारे यहां देवी-देवताओं को विविध फल-फूल अर्पण करने की प्रथा है । देवी-देवताओं के वाहन के रूप में विविध पशु-पक्षियों को दिखाया जाता है । पशु, पक्षी और पर्यावरण का विचार सनातन धर्म में पहले से ही किया जा रहा है । मंदिर के परिसर में गुरुकुल में पढे विद्यार्थी कभी भी पर्यावरण प्रदूषित नहीं करेंगे ।’

मंदिर में प्राण होने से उनका निर्माण वास्तुरचनानुसार होना चाहिए ! – अभिजीत साधले, दक्षिण गोवा

अभिजीत साधले, दक्षिण गोवा

मंदिर उपासना के और सामाजिक उत्सवों के केंद्र हैं । साथ ही वे आध्‍यात्मिक और आत्मोन्नति के भी केंद्र हैं । मंदिर की वास्तुरचना मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है । प्रत्येक मंदिर में भगवान का वास होता है । इसलिए उनमें प्राण होते हैं । मंदिर की वास्तुरचना केवल रचना नहीं, अपितु मानवी जीवन समान मंदिर का जीवन है, यह ध्यान में रख मंदिरों का निर्माण वास्तुरचनानुसार होना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन दक्षिण गोवा के अभिजीत साधले ने ‘वैश्‍विक हिन्दू राष्‍ट्र महोत्‍सव’के पांचवें दिन किया । वे ‘धर्मशास्त्र की दृष्टि से मंदिर के सुव्‍यवस्‍थापन’ इस विषय पर बोल रहे थे ।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘आजकल अनेक मंदिर बनाते समय केवल सौंदर्य का विचार किया जाता है । इसलिए उनका निर्माण वास्तुशास्त्र के अनुसार नहीं होता । हिन्दू मंदिर लोकपरंपरा और वास्तुपरंपरा के समुच्‍चय से बने हैं । मंदिर के गर्भगृह, सभामंडप और शिखर के पीछे सखोल शास्‍त्र है । आजकल मंदिरों में भारी मात्रा में प्रकाश योजना की जाती है । बाह्य प्रकाश से भगवान के दर्शन नहीं होते । इसलिए प्राचीन मंदिर में जाते समय प्रकाश अल्‍प होता जाता है और गर्भगृह में पूर्ण अंधेरा होता है । अत: मंदिर में जाने की पद्धति का पालन करना चाहिए । हमारी मंदिर संस्‍कृति सहस्रों वर्षों की परंपरा से हम तक पहुंची है । इसलिए उसका जतन कर आगामी पीढियों को उसे उत्तम पद्धति से सौंपना हमारा कर्तव्‍य है ।

बांदिवडे गांव के (फोंडा, गोवा) सरपंच रामचंद्र नाईक का वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में सम्मान !

बांदिवडे गांव के सरपंच श्री. रामचंद्र नाईक २८ जून को रामनाथ मंदिर में हो रहे वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में उपस्थित थे । इस अवसर पर सनातन के सद्गुरु सत्यवान कदम ने श्री. रामचंद्र नाईक को व्यासपीठ पर सम्मानित किया ।

मंदिरों में अर्पण के रूप में आनेवाले धन का उपयोग मंदिरों के ही जीर्णोद्धार तथा रखरखाव के लिए करना आवश्यक ! – गिरीश शाह, न्यासी, महाजन एन्.जी.ओ., मुंबई

गिरीश शाह, न्यासी, महाजन एन्.जी.ओ., मुंबई

मंदिर संस्कार, संस्कृति तथा सुरक्षा का मुख्य केंद्र होता है । काल के प्रवाह में जो मंदिर जीर्ण हुए हैं, उनका पुनर्निर्माण तथा रखरखाव आवश्यक है । पुनर्निर्माण का यह कार्य करते समय प्राचीन मंदिरों की मूल संरचना को बनाए रखना भी आवश्यक है । शिखर, गर्भगृह, रंगमंडल एवं सभामंडप, इस प्रकार से मंदिर की रचना होती है । प्रत्येक मंदिर की रचना में थोडा अंतर होता है । भारत के कोने-कोने में लाखों मंदिर हैं । मंदिरों ने ही हमारी संस्कृति की रक्षा की है । भारत में रहनेवाले प्रत्येक व्यक्ति को इस संस्कृति को मानना ही पडेगा, ऐसा प्रतिपादन मुंबई, महाराष्ट्र के महाजन एन्.जी.ओ. के न्यासी गिरीश शाह ने किया । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के पांचवें दिन ‘मंदिर स्थापत्य का नियोजन’ विषय पर वे ऐसा बोल रहे थे । अर्पण के रूप में मंदिरों में आनेवाले धन का उपयोग मंदिरों के जीर्णाेद्धार तथा रखरखाव के लिए ही किया जाना चाहिए । गोमाता की सुरक्षा भी मंदिरों का ही दायित्व है । मंदिरों को गुरुकुल परंपरा जारी रखनी चाहिए । मंदिरों को भारत की गौरवशाली परंपरा के जतन तथा प्रसार का दायित्व उठाना चाहिए, ऐसा भी उन्होंने कहा ।

मंदिरों का सौंदर्यीकरण करने वो कोई पर्यटनस्थल नहीं हैं, अपितु तीर्थस्थल हैं ! – अनिल कुमार धीर, संयोजक, ‘इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज’, ओडिशा

अनिल कुमार धीर, संयोजक, ‘इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज’, ओडिशा

ओडिशा के सुप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण करने हेतु २२ प्राचीन मठ तोडे गए । इसके विरोध में हम न्यायालय गए, तो वहां हम पर ही १ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया । जो मंदिर मूलतः ही सुंदर हैं, उनका सौंदर्यीकरण किसलिए करना ? प्लास्टिक के पेड तथा स्तंभ खडे करना, सबकुछ चकाचक बनाने जैसे काम करने मंदिर कोई पर्यटनस्थल नहीं हैं, अपितपु वो तीर्थस्थल हैं । फलवाले, फूलवाले तथा बाहर बैठनेवाले बाबा, ये सभी मंदिरों के ‘वर्नाक्यूलर इकोसिस्टम’ का (एक-दूसरे पर निर्भर स्थानीय व्यवस्था) के भाग हैं । उन्हें वहां से हटाकर कैसे चलेगा ? जगन्नाथ मंदिर में २ रत्नभंडार हैं; उनमें से एक को विगत ४६ वर्षाें से खोला नहीं गया है । उनकी जीर्ण स्थिति हुई है । रथयात्रा के काल में वहां की नई सरकार के द्वारा उसमें सुधार करने के काम को रथयात्रा की अवधि में केवल ७ दिन में करने के लि, कहा गया है । वास्तव में देखा जाए, तो केवल ७ दिन में यह काम करना संभव नहीं है । हमारी दृष्टि से मंदिर की स्थापत्यरचना सुचारू रूप से बनी रहना महत्त्वपूर्ण है; वहां धन मिला भी नहीं, तब भी चलेगा; ऐसा प्रतिपादन ‘इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज’ के संयोजक श्री. अनिल कुमार धीर ने वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में ‘पुरातत्त्व विभाग की ओर से संरक्षित मंदिरों की रक्षा होने हेतु भारत सरकार से अपेक्षाएं’, इस सत्र में बोलते हुए किया ।

श्री. धीर ने आगे कहा कि हम किस आधार पर विश्वगुरु बननेवाले हैं ? मोहंजोदडो एवं हडप्पा के शोधकार्य के उपरांत अन्य कोई भी बडा शोधकार्य नहीं हुआ है । शोधकार्य के लिए खुदाई करने की आवश्यकता नहीं है । देश के अन्य भागों में भी प्राचीन संस्कृति के अनेक प्रमाण मिलते हैं; परंतु उस विषय में शोधकार्य ही नहीं किया जाता । वर्तमान समय में वैज्ञानिक प्रगति के कारण लोगों में कौनसे गुणसूत्र (जींस) हैं, यह ज्ञात होता है । उसके आधार पर प्राचीन काल में यहां से ही लोग बाहर गए हैं, यह आनेवाले समय में ध्यान में आ सकता है । इसे ‘रिवर्स इंवेंशन  (विपरीत शोध) कहा जाएगा । इस विषय में शोधकार्य हुआ, तो आनेवाले समय में इतिहास का पुनर्लेखन करने की स्थिति आनेवाली है । ओडिशा के सूर्यमंदिर के निर्माण के समय ३७ टन वजन की शिला शिखर पर पहुंची कैसे ?, इसका संतोषजनक उत्तर अभी तक नहीं मिला है । उस निर्माणकार्य में यदि १ इंच की भी चूक हुई होती, तो संपूर्ण निर्माणकार्य ही निष्फल हो जाता । ऐसे मंदिरों का निर्माणकार्य कैसे हुआ ?, ऐसे प्रश्नों के उत्तर के लिए मंदिर संस्कृति से संबंधित शोधकार्य की आवश्यकता है ।

‘इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज’के माध्यम से श्री. धीर द्वारा किया जा रहा कार्य

१. ‘इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज’ (इनटैक) इस संस्था को केंद्र सरकार ने ‘सेंटर फॉर एक्सलंस’की श्रेणी देकर १०० करोड रुपए दिए हैं तथा और १०० करोड रुपए मिलनेवाले हैं । भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण इस संस्था के बाद ‘इंडियन नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज’ दूसरे क्रम की संस्था है ।

२. ओडिशा में ३०० मंदिरे पुरातत्त्व विभाग के अंतर्गत संरक्षित हैं । १०० वर्ष पूर्व का मंदिर पुरातत्त्व विभाग के अधीन होता है । मैंने ओडिशा के १७ जिलों में स्थित ३०० वर्ष पूर्व के ६ सहस्र ५०० मंदिरों की खोज की है तथा शेष शोधअभियान चलाया गया, तो बडी सहजता से ऐसे और १५ सहस्र मंदिर मिल सकते हैं ।

३. महानदी छत्तीसगढ से ओडिशा आती है । उसके आधे क्षेत्र में अर्थात ४०० कि.मी.के परिसर में नदी के दोनों तटों पर हमने बैलगाडी से घूमकर सर्वेक्षण किया । इस नदी में स्थित पिछले ८० वर्षाें में ६३ मंदिर पानी के नीचे गए हैं । हमने उनमें से न्यूनतम २-३ मंदिरों को उठाकर बाहर निकालकर उनके पुनर्निर्माण की मांग की थी ।

४. भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण पुरानी तथा सक्षम लोगों का सरकारी विभाग है । संपूर्ण विश्व में अनेक काम किए गए हैं; परंतु वर्तमान समय में ताजमहल, कुतुबमिनार आदि से उसे आर्थिक सहायता मिलती रही है; इसलिए उसका उनकी ओर ध्यान है । आज बंगाल में नए मंदिरों की अपेक्षा ध्वस्त (जिनके केवल अवशेष ही बचे हैं), ऐसे मंदिरों की संख्या ही बहुत अर्थात लगभग एक पंचमांश है । जहां काेई भी नहीं जाता है, ऐसे पुराने मंदिरों का रखरखाव सरकारी पैसों से होता है । आज हिन्दुओं के प्राचीन मंदिर देखने के लिए पैसे देने पडते हैं । हमारे पूर्वजों की धरोहर को हमें भावी पीढी को यथास्थिति में सौंपनी चाहिए ।

५. आज अनेक चोरी की गई प्राचीन मूर्तियां वापस मिली हैं, जो जिलाधिकारियों तथा पुलिस प्रशासन के पास पडी हुई हैं; क्योंकि वो मूर्तियां कहां की हैं, इसकी कोई प्रविष्टियां ही नहीं हैं । इसलिए हमने प्रत्येक मंदिर में स्थित मूर्तियों की संपूर्ण जानकारी की प्रविष्टि का काम आरंभ किया है ।

‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी को किया गया सम्मानित !

श्री. माधव भंडारी (दाहिनी ओर) को सम्मानित  करते हुए श्री. सुनील घनवट
महाराष्ट्र भाजपा के राज्य प्रवक्ता श्री. माधव भंडारी

महाराष्ट्र भाजपा के राज्य प्रवक्ता श्री. माधव भंडारी ने २८ जून को ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ स्थल का अवलोकन किया । उसके उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने उन्हें शॉल, श्रीफल तथा भेंटवस्तुएं प्रद प्रदान कर सम्मानित किया । सत्कार का उत्तर देते हुए श्री. भंडारी ने किहा, ‘‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ में बडी संख्या में हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित हैं तथा वे हिन्दू राष्ट्र की स्थापना पर चिंतन कर रहे हैं, यह देखकर मैं आनंदित हूं । आप सभी इसमें आगे बढेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है ।’’

ब्रह्मश्री रामन नंबुदरी महाराजजी (केरळ) का सन्मान करते नंदकुमार कैमल (हिन्दू जनजागृति समिति, केरल)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *