Menu Close

डॉ. दाभोलकर हत्या प्रकरण में न्यायालय से निर्दोष छूटे विक्रम भावे एवं धर्मप्रेमी अधिवक्ताओं का वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में सम्मान !

रामनाथी (गोवा) : डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या प्रकरण में न्यायालय से निर्दोष छूटे सनातन के साधक श्री विक्रम भावे के साथ ही ‘हिन्दुत्व के कार्य’ की सेवा के रूप में यह अभियोग निःशुल्क लडनेवाले अधिवक्ता प्रकाश सालसिंगीकर, अधिवक्ता घनश्याम उपाध्याय, अधिवक्ता श्रीमती मृणाल व्यवहारे-साखरे एवं अधिवक्ता श्रीमती स्मिता देसाई का भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह के करकमलों द्वारा वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में सम्मान किया गया । शाल, श्रीफल (नारियल) एवं देवताओं के सात्त्विक चित्र भेंट स्वरूप देकर विधायक टी. राजा सिंह  ने इन सभी का सम्मान किया । इस अवसर पर उपस्थित धर्मप्रेमी हिन्दुओं ने सभागृह में ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्रीराम’ ऐसे नारे लगाए । इस अभियोग में जिनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा, ऐसे ज्येष्ठ अधिवक्ता सुभाष झा, अधिवक्ता संजीव पुनालेकर, अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर, अधिवक्ता सुवर्णा वत्स-आव्हाड आदि अधिवेशन स्थल पर प्रत्यक्ष उपस्थित नहीं हो सके । इन सभी का वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में अभिनंदन किया गया एवं घोषणाओं द्वारा सम्मान किया गया ।

अधिवक्ता प्रकाश सालसिंगीकरजी का सन्मान करते भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह
अधिवक्ता घनश्याम उपाध्यायजी का सन्मान करते भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह
सनातन के साधक श्री विक्रम भावेजी का सन्मान करते भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह
अधिवक्ता श्रीमती मृणाल व्यवहारे-साखरेजी का सन्मान करते भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह
अधिवक्ता श्रीमती स्मिता देसाईजी का सन्मान करते भाजपा के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *