सोलापुर – हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने यहां के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. प्रकाश महानवर की १३ जून को सदिच्छा भेट ली । उन दोनों में ‘भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ में किसप्रकार प्रसार का आयोजन-नियोजन करें ?’, इस पर चर्चा हुई । इस अवसर पर ‘पूर्वभाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल’के अध्यक्ष श्री. संजय साळुंखे, हिन्दू जनजागृति समिति के सोलापुर जिला समन्वयक श्री. राजन बुणगे, समिति की कु. वर्षा जेवळे, श्री. विनोद रसाळ भी उपस्थित थे ।
सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने डॉ. प्रकाश महानवर को ‘तनाव मुक्ति के लिए उपाययोजना’, ‘रूढी परंपराओं की धरोहर संजोने के लिए प्रयत्न करना’, ‘ग्रह-तारों का सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम कैसे होता है ? इन विषयों पर शोधकार्य, साथ ही ‘मंदिर में बैठने पर होनेवाला सकारात्मक परिणाम’, के संदर्भ में जानकारी दी ।
इस पर डॉ. प्रकाश महानवर बोले, ‘‘आप विद्यापीठ में ऐसे उपक्रम कभी भी ले सकते हैं । आपका सदैव स्वागत है । ऐसे अच्छे उपक्रमों के लिए हम विद्यापीठ में निश्चित ही अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाएंगे । इतना ही नहीं, अपितु जागतिक स्तर पर भी उपयोगी विषयों के लिए जो उपक्रम होंगे, उसके लिए भी हम सुविधा उपलब्ध करवाएंगे । आज ‘दादी के नुस्खे’ और ‘आयुर्वेद’ के विषय में भी प्रबोधन करना आवश्यक है । उन पर शोध कर उसे वैज्ञानिक भाषा में कहेंगे, तो वह समाज के लिए हितकारी है ।’’