हिन्दु जनजागृति समिति का उपक्रम !
मुंबई – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वडाळा के सहकार नगर मैदान में युवक-युवतियों के लिए १० दिनों का प्रशिक्षण शिविर लिया गया । २ से ११ जून को हुए शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण के साथ मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर मार्गदर्शन किया गया । इस अवसर पर १५ से ४० वर्ष के शिविरार्थी सम्मिलित हुए थे । इस शिविर में लाठी-काठी, दंडसाखळी (नानचाकु), प्रतिकार का प्रशिक्षण इत्यादि दिया गया ।
समिति के मुंबई जिला समन्वयक श्री. बलवंत पाठक ने ‘व्यक्तित्व विकास के लिए जीवन में साधना का महत्त्व’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया । उन्होंने समिति के कार्य से परिचय करवाया । इस अवसर पर श्री शिवराज्याभिषेक दिनोत्सव सेवा समिति दुर्गराज रायगढ के अध्यक्ष श्री. सुनील पवार भी उपस्थित थे । श्री. पवार ने आवाहन किया, ‘छत्रपति शिवाजी महाराजजी का आदर्श सामने रख सभी को राष्ट्र एवं धर्म के लिए महाराजजी के मावलों अर्थात सैनिकों समान कार्य करने की आवश्यकता है !’ श्री. पवार के हस्तों शिविरार्थियों को प्रशस्तीपत्र दिए गए । शिविर के स्थान पर राष्ट्रपुरुष और क्रांतिकारियों के शौर्य की जानकारी देनेवाले फ्लेक्स प्रदर्शन लगाए गए थे ।
शिविरार्थियों के अभिप्राय
१. कु. अनिरुद्ध शिरोडकर – प्रशिक्षण के कारण किसी भी प्रसंग का सामना करने का आत्मविश्वास निर्माण हुआ ।
२. कु. कविता चाळके – मैं मुसलमानबहुल भाग में रहती हूं । वहां कुछ घटा तो शिविर में बताई युक्तियों का उपयोग कर, प्रतिकार कर सकती हूं ।
३. कु. विघ्नेश सप्रे – हिन्दू जनजागृति समिति उत्तम कार्य कर रही है । हमें इस विषय में समाज में जागृति करके अपने धर्मग्रंथ और राष्ट्र-धर्म की रक्षा करनी चाहिए ।
विशेष : इस शिविर में कुछ अभिभावक भी सम्मिलित हुए थे । कुछ लोग अपने बच्चों के साथ आए थे । उन्होंने समिति के सभी उपक्रमों की सराहना करते हुए कहा, ‘बच्चों को राष्ट्र-धर्म के कार्य में सम्मिलित होना चाहिए ।’’